उत्तरकाशी: अटल आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी प्रगति से डीएम असंतुष्ट, रोस्टर तैयार करने के निर्देश

February 15, 2020 | samvaad365

उत्तरकाशी: जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने जिला सभागार कक्ष में अटल आयुष्मान योजना की समीक्षा बैठक लेते हुये योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों के कार्ड बनाने की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त हुये कहा कि डिप्टी सीएमओ तथा संबन्धित उपजिलाधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुये शीघ्र जनपद के विभिन्न गांवो में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक रोस्टर तैयार करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने रोस्टर के अनुसार ग्राम स्तर पर कैम्प लगाने के साथ ही पूर्ति निरीक्षक, आशा तथा सम्बन्धित विभागों के कार्मिकों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होनें सम्बन्धित विभाग को शत- प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश देते हुये कहा कि केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना में किसी भी तरह की शिथिलता न बरती जाए। बैठक में डिप्टी कलेक्टर चतर सिंह चौहान, डिप्टी सीएमओ सी0एस0रावत, जिला पूर्ति अधिकारी गोपाल सिंह मटूड़ा , सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

(देवभूमि उत्तराखंड के हिंदाव पट्टी की मां जगदी जिसकी महिमा अद्भुत है…. आप भी जानिए नौज्यूला की मां जगदी की महिमा के बारे में देखिए ये डाॅक्यूमेंट्री ‘देवभूमि यात्रा’ भाग 1) 

यह खबर भी पढ़ें-सीएम रावत ने महाकुम्भ 2021 के लिए हो रहे निर्माण कार्यों का लिया जायजा

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/जय प्रकाश बहुगुणा

46776

You may also like