उत्तराखंड दौरे के चलते खटीमा पहुंचे विहिप अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे

February 4, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर आए विश्व हिंदू परिषद के अंतराष्ट्रीय महामंत्री ने नेपाल के रास्ते उत्तराखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों के आने पर जतायी चिंता।वही ईसाई मिशनरीयो द्वारा उत्तराखण्ड में किये जा रहे धर्मांतरण का मामला भी उठाया।

विश्व हिंदू परिषद के अंतराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे प्रयागराज कुंभ में धर्म संसद में प्रतिभाग कर उत्तराखण्ड के दौरे पर खटीमा पहुँचे। विहिप महामंत्री मिलिंद का खटीमा पहुँचने पर विहिप कार्यकर्ताओ ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विहिप के अंतराष्ट्रीय महामंत्री ने जहा विहिप कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की। वही बैठक में ईसाई मिशनरी द्वारा किये जा रहे धर्म परिवर्तन पर चिंता व्यक्त करते हुए हिन्दू समाज को अपने समाज की रक्षा व संरक्षण को मजबूत व आगे आने  का आव्हान किया।

वही मीडिया से रूबरू होते हुए विश्व हिंदू परिषद के अंतराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि वो उत्तराखण्ड के तीन दिन के प्रवास पर आज खटीमा पहुँचे है। जंहा पर संगठन के विस्तार को लेकर जंहा उनका कार्यक्रम है। वही लगातार ईसाई मिशनरी द्वारा उत्तराखण्ड में  किये जा रहे धर्मांतरण पर कार्यकर्ताओ के साथ व चिंतन करेंगे। इसके अलावा विहिप के अंतराष्ट्रीय महामंत्री ने नेपाल के रास्ते उत्तराखण्ड में बंगलादेशी घुसपैठ पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे उत्तराखण्ड के तराई में जनसख्यां असंतुलन का प्रमुख कारण बताया।

यह खबर भी पढ़ें-बिहार में निकाली गई भगवान बुद्ध और उनके शिष्यों की अस्थि कलश शोभायात्रा

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार में एसएसपी जन्मेजय खंडूरी की तैनाती के बावजूद नहीं थम रहे अपराध

खटीमा/दीपक चंद्रा

31739

You may also like