VIDEO: मीडियाकर्मी से लेकर मीडिया सलाहकार तक रमेश भट्ट का सफर जानिए खुद उन्हीं से आपकी बात संवाद 365 के साथ

January 10, 2019 | samvaad365

रमेश भट्ट इस वक्त उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार हैं। उनका विज़न एकदम साफ है कि मीडिया के हर माध्यम के जरिए प्रदेश के लोगों तक वो पहुंचाया जाए, जो सरकार कर रही है। रमेश भट्ट उत्तराखंड का वो चेहरा हैं जिन्हें भारतीय मानवाधिकार परिषद की तरफ से युवाओं को प्रेरित करने के लिए ‘एक्ससेप्शनल लीडरशिप एंड सोशल इम्पैक्ट अवॉर्ड 2017’ से नवाजा गया था। ये बस एक बानगी भर है।

बताते चलें कि रमेश भट्ट भारतीय मीडिया का एक ऐसा जाना-माना चेहरा रहे हैं, जिन्होंने लोकसभा टीवी में सात साल काम किया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार नियुक्त होने से पहले रमेश भट्ट ‘न्यूज नेशन’ में कई प्रोग्राम होस्ट करते थे। इसके अलावा वो उत्तराखंड के दैनिक अखबार ‘उत्तर उजाला’ और जैन टीवी में भी काम कर चुके हैं। जब तक रमेश भट्ट पत्रकारिता की दुनिया में रहे, तब तक उन्होंने अपनी स्पष्टवादी छवि को बनाए रखा। अब ये युवा उत्तराखंड में है और हर बार अपनी नई सोच के जरिए हर उत्तराखंडी तक पहुंच बना रहे हैं

https://youtu.be/YBxfyIvAD34

रमेश भट्ट आज भले ही सीएम रावत के मीडिया सलाहकार हो लेकिन वह एक सशक्त पत्रकार और न्यूज एंकर भी रह चुके हैं। उत्तराखंड में आई केदार आपदा के दौरान रमेश भट्ट ने दिन रात उस विकट दृश्य और परिस्थियों को कवर किया था और देश-दुनिया को इस बड़ी त्रासदी के बारे में जानकारी दी थी। रमेश भट्ट ने पत्रकारिता में रहकर हमेशा पहाड़ के लोगों के दुःख और दर्द को देश के हुक्मरानों तक पहुंचाने में  अहम भूमिका निभाई है। रमेश मूल रुप से उत्तराखंड के रहने वाले इसलिए दिल्ली में रहने के बाद भी उन्होंने हमेशा उत्तराखंड को अपने दिल में बसाकर रखा है।    उन्होंने उत्तराखंड से जुड़ी ऐसी कई डॉक्यूमेंट्री तैयार की हैं, जो दिल को छू लेती हैं। पाताल भुवनेश्वर, विवेकानंद शक्तिपीठ, जागेश्वर धाम, सट्टाल का हिडिम्बा मंदिर और ना जाने कितनी ऐसी डॉक्यूमेंट्री हैं, जिनमें उन्होंने सभी को पहाड़ों का संदेश दिया है।

यह खबर भी पढ़ें-VIDEO: जानिए कैसा रहा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का रानीतिक सफर

यह खबर भी पढ़ें- EXCLUSIV INTERVIEW: मशहूर गायिका मीना राणा ने ऐसे की थी गढ़वाली लोकगीतों को गाने की शुरुआत

देहरादून/स्मृति उनियाल

29813

You may also like