Video : गैस सिलिंडर को लेकर बोले परेश रावल के बयान पर मचा बवाल, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

December 2, 2022 | samvaad365

गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए भाजपा अपने तमाम स्टार कैंपेननरों को झोंक रही है। बॉलीवुड एक्टर और पूर्व भाजपा संसद परेश रावल भी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मेहेंगे गैस सिलिंडर को लेकर ऐसा बयां दिया जिसको लेकर उन्हें सोशल मीडिया में खूब ट्रोल किया जा रहा है। वलसाड में दिए उनके एक भसहाँ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें की यहाँ पहले ही चरण में चुनाव होने थे। एक दिसंबर को यहाँ वोटिंग हो चुकी है। वायरल वीडियो में परेश रावल कह रहे है की ‘ गैस सिलिंडर मेहेंगे हैं तो सस्ते भी हो जायेंगे, लोगों को रोजगार भी मिलेगा, लेकिन अगर रोहिंगिया और बांग्लादेशी दिल्ली की तरह आपके आस पास के इलाकों में बस गए तो आप इन सस्ते गैस सिलिंडर्स का क्या करेंगे ? बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे ?
परेश रावल ने आगे कहा ‘ गुजरात महंगाई बर्दाश्त नहीं कर सकता है लेकिन यह नहीं। ‘ इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा की जिस तरह से विरोधी गालियां देते हैं, इसके लिए उन्हें अपने मुँह पर डायपर पहनने की जरुरत है।

देखें वीडियो :

परेश रावल के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता व पूर्व सांसद कीर्ति आज़ाद ने पूछा की क्या परेश रावल यह कहने की कोशिश कर रहे हैं की बीएसएफ और केंद्रीय ग्रह मंत्रालय ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्यूंकि परेश रावल कह रहें की रोहिंगिया और बांग्लादेशी भारत में प्रवेश कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने परेश रावल की जमकर आलोचना की। हालाँकि अपनी सफाई में परेश रावल ने यह कहा की मेरे कहने का तातपर्य अवैध बांग्लादेशी और रोहिंगिया से था। लेकिन अगर फिर भी मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची हो तो में माफ़ी मांगता हूँ।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : Dehradun : छात्रा पे गोली चलाने वालों में से एक की हो गई है पहचान, आगे की जानकारी जुटा रही पुलिस

83655

You may also like