सड़क को लेकर ग्रामीणों की नाराजगी, पंचायत चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी

August 10, 2019 | samvaad365

बागेश्वर: बागेश्वर में कपकोट ब्लॉक के तहसील चनकाना के दर्जनों ग्रामीण गांव तक सड़क नहीं बन पाने से नाराज हैं. ग्रामीणों ने सर्वे करने के बाद भी गांव तक सड़क नहीं बनने पर नाराजगी जताई. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में उग्र प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र गांव तक सड़क निर्माण किए जाने की मांग की. लखमारा तोक के ग्रामीण सड़क की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने कहा कि वर्ष 2011 में हरसीला से पुड़कुनी तक 11 किमी सड़क का का सर्वे किया गया. सर्वे के आठ साल बाद भी गांव तक सड़क नहीं बन पाई. सड़क के अभाव में मरीजों और प्रसव पीड़िताओं को मुख्य मार्ग तक लाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. ग्रामीणों ने ये चेतावनी भी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती तो वो लोग पंचायती चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

यह खबर भी पढ़ें-जगुआर देने से पिता ने किया मना तो रईसजादे ने नहर में डुबो दी BMW

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

40199

You may also like