एन एच 74 भूमि मुआवजा घोटाले में बंद आरोपी उड़ा रहे वीआईपी टी्रटमेन्ट

January 5, 2019 | samvaad365

इन दिनों मित्र पुलिस एन एच 74 भुमि मुआवजा घोटाले के मामले में जेल में बंद आरोपी सुधीर चावला को वीआईपी ट्रीटमेंट देकर एक प्राईवेट रैस्टोरेन्ट में खाना खिला रही है साथ ही खुद भी दावत उड़ा रही है। जिसका विडीयो इन दिनों चर्चाओं का विषय बना हुआ है और इस विडीयो में सुधीर के साथ उनकी पत्नी भी मौजुद है।

जब ये विडीयो वायरल हुआ तब नैनीताल की मित्र पुलिस आरोपी सुधीर चावला को रूद्रपुर एसआईटी कोर्ट में लेकर जा रही थी। इसी बीच नैनीताल जेल से जाने के बाद मित्र पुलिस ने आरोपि से जम कर मित्रता निभाई।

मित्र पुलिस की इस मित्रता पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या मित्र पुलिस अपनी जिम्मेदारी छोड कर आरोपियों की खिदमद में लगी है और खिदमद भी उन आरोपियों की जो प्रदेश के सबसे बड़े घोटाले के आरोपी हो।

साथ ही अब मामले में पुलिस की भूमिका भी संदिग्द्ध है क्योंकि जब आरोपी सुधीर और प्रिया को कोर्ट में पेश करा गया तो वहा भी पुलिस दौनो को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया. पुलिस ने दोनों  आरोपियों को कोर्ट की हवालात में बंद करने के बजाए धुप में बिठाया जबकी कोर्ट में आए अन्य आरोपी दिन भर ठंड में बैठे रहे। वहीं अब नैनीताल के एसएसपी विडीयो सामने आने के बाद मामले में कार्यवाही और जाॅच की बात कह रहे हैं।

यह ख़बर भी पढ़े- एनएच 74 के आरोपी सुधीर चावला की बिगड़ी तबीयत तय नहीं हुए आरोप

यह ख़बर भी पढ़े- रुद्रप्रयाग में करीब चार साल सेवाएं देने के बाद अल्मोड़ा स्थान्तरित हुए मीणा

नैनीताल/समीर साह

29338

You may also like