यशपाल आर्य ने ली जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के शासी परिषद की बैठक

January 4, 2019 | samvaad365

देहरादून विधानसभा में  परिवहन  मंत्री यशपाल आर्य ने जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के शासी परिषद की बैठक ली.

आपको बता दे कि  देहरादून जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के शासी परिषद की प्रथम बैठक में खनिज फाउंडेशन न्यास फण्ड में रायल्टी से प्राप्त होने वाले 3करोड़ 50 लाख रूपये के सद्उपयोग के सम्बन्ध में चर्चा की गई।  इस फण्ड के राशि का उपयोग खनिज प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास कल्याण, पर्यावरण, सिचांई, ऊर्जा मद् में खर्च होगा। बैठक में ये भी  कहा गया  है कि प्रभावित क्षेत्रों में होने वाले कार्यों की सूची प्राथमिकता के आधार पर तैयार कर ली जाए। वही  शिक्षा क्षेत्र पर बल देते हुए कहा गया कि स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र फर्नीचर, साज सज्जा इत्यादि के कार्यों की सूची बना ली जाए।  बैठक में ये भी  कहा गया कि छूटे गये क्षेत्र में मानक के आधार पर अगली बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा ।

यह ख़बर भी पढ़े- लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में हर सीट पर सियासी महाभारत शुरू

यह ख़बर भी पढ़े- स्वच्छ भारत अभियान के तहत जन जागरूकता व स्वच्छता अभियान का शुभारंम्भ

देहरादून/संध्या सेमवाल

29288

You may also like