Happy B’day Dhoni: धोनी की रिकॉर्ड बुक बताती है कि वो ग्रेट क्यों हैं…

July 7, 2019 | samvaad365

भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी का आज जन्मदिन है. धोनी आज कप्तान नहीं हैं. लेकिन आज भी धोनी मैदान पर किसी कप्तान से कम नहीं है. वर्ल्ड में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है. महेंद्र सिंह धोनी ने इस वर्ल्ड कप रन किए हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट चिंताजनक रहा है. धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को रांची में हुआ था. धोनी ने अपने 15 साल के करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

वनडे में कीपर के तौर पर एक पारी में सबसे ज्यादा रन
महेंद्र सिंह धोनी के नाम ये रिकॉर्ड रहा है कि वो बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. धोनी ने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 183 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी. जिसमें उन्होंने 10 छक्के और 15 चौके मारे थे. ये पारी किसी भी विकेटकीपर की सबसे बड़ी पारी है.

घर में ही किया था ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ 
ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ खेलना किसी भी टीम के लिए बड़ी बात होती है. और घर में ही उन्हें हराना और भी बड़ी बात हो जाती है. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में ही ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप कर दिया था. साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने टी.20 सीरीज में 3-0 से हराया. 140 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप किया.

ज्यादा खबरों के लिए यहां क्लिक करें और हमारे यू ट्यूब चैनल पर जाएं

नंबर एक पर पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी

महेंद्र सिंह धोनी ने दिसंबर 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे करियर का अपना पहला मैच खेला था. हालांकि धौनी इस सीरीज में फेल रहे. बाद में शानदार प्रदर्शन से उनका रैंकिंग भी ऊपर उठना शुरू हो गया. धौनी महज 42 मैच खेलने के बाद आइसीसी बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच गए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह सबसे तेज खिलाड़ी बनगए.

नंबर 6 बैट्समैन के सबसे ज्यादा रन
महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे करियर में ज्यादातर 6 और 7 नंबर पर ही बल्लेबाजी की. और कई बार भारतीय टीम को जीत भी दिलाई.  नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए धौनी ने 139 मैच में 4164 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 139 नॉट आउट रहा है.

बड़े शॉट से मैच जिताने वाले खिलाड़ी
महेंद्र सिंह धोनी ने ज्यादातर मैच आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर खत्म किए हैं. वर्ल्ड कप फाइनल 2011 भी इसमें से एक है. धौनी ने वनडे में अबतक 9 बार छक्का लगाकर मैच खत्म किया है. जो एक रिकॉर्ड है. वह ऐसा करने वाले एक मात्र खिलाड़ी हैं.

सबसे महंगा बिका धोनी का बैट
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल मैच सभी को याद होगा जिसमें उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया था. जिस बैठ से धोनी ने छक्का लगाया था वो नीलाम किया गया. ये बैट एक लाख पाउंड में बिका जो कि अभी तक का सबसे महंगा बैठ रहा.

बतौर विकेटकीपर भी गेंदबाजी
धोनी विकेटों के पीछे रहते हैं लेकिन उन्होंने अभी तक 22 ओवर की गेंदबाजी भी की है. जो कि एक रिकॉर्ड है 2009 के चैंपियंस ट्रॉफी में वेस्टइंडीज के ट्रेविस डवलिन को क्लीन बोल्ड करने पर उन्हें वनडे में भी विकेट मिला है.

सबसे बड़ा फिनिशर
माही को सबसे बड़ा फिनिशर कहा जाता है वो इसलिए कि वो अंत तक टिके रहते हैं और टीम को जीत दिलाते हैं.  धोनी ने कई बड़े चेज किए हैं. और आखिरी तक कई बार नॉट आउट रहे हैं. धोनी वनडे में सबसे ज्यादा 78 से ज्यादा बार नॉट आउट रहे हैं. ये भी एक रिकॉर्ड है.

सबसे सफल विकेटकीपर
विकेटों के पीछे माही का कोई तोड़ नहीं है बिजली जैसी रफ्तार से धोनी विकेट के पीछे शिकार करते हैं. सबसे ज्यादा स्टंप आउट करने वाले खिलाड़ी भी धोनी ही हैं. धौनी ने टेस्ट में 38 वनडे में 122  और टी-20 में 33 स्टंप किया है.


सबसे सफल भारतीय कप्तान
माही भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. धोनी तीनो फार्मेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान हैं. टेस्ट में 27, वनडे में 110 और टी-20 में 41 मैच में जीत दर्ज की है. साथ ही माही बतौर कप्तान आईसीसी की सभी ट्रॉफी जीतने वाले भी एकमात्र कप्तान हैं.  धौनी ने साल 2007 में टी.20 विश्व कप जीता। इसके साल 2011 में वनडे विश्व कप जीता। इसके बाद साल 2013 में आइसीसी चैंपियंस ट्राफी जीता। इतना ही नहीं आईपीएल में भी धोनी सबसे सफल कप्तान रहे….

संवाद 365/ डेस्क)

यह खबर भी पढ़ें- जिस बांध के टूटने से 19 मौतें हो चुकी हैं… क्या उस बांध को केकड़ों ने तोड़ा है…!

 

39189

You may also like