मसूरी पहुंचे पदमश्री आनंद कुमार

March 5, 2023 | samvaad365

मसूरी सेंट जार्ज कालेज में मार्ग से मंजिल तक मास्टर्स क्लास का लोकार्पण किया गया… मास्टर्स क्लास के शुभारंभ पर बतौर मुख्य अतिथि पदमश्री आनंद कुमार ने शिरकत की.. आनंद कुमार सुपर 30 के सस्थांपक हैं । यह ” Super 30 “ के नाम से एक Institute चलाते है । जिसमे गरीब छात्रो को IIT कि फ्री में कोचिंग क्लास दी जाती है । आनंद कुमार एक गणितज्ञ होने के साथ – साथ एक अच्छे Teacher भी है। आनंद कुमार जी एक ऐसे व्यक्ति है , जिन्होंने गरीब छात्रो को मुफ्त में शिक्षा देकर उनकी काबिलियत को समझा है । इनका मुख्य उद्देश्य है कि गरीब छात्रो को IIT JEE में प्रवेश के लिए तैयारी करना… मसूरी में उन्होने कहा कि मुकेश लाल का विशेष धन्यवाद कि उन्होंने मास्टर क्लास के माध्यम से इस मुहिम की शुरूआत की है इससे बच्चो को आगे बढाने व शिक्षा को हर घर तक पहुंचाने का कार्य किया गया है। इसमें जिन बच्चों की आर्थिक तंगी है व पढ़ने वाले हैं उन्हें निःशुल्क शिक्षा दी जायेगी।

पदमश्री आनंद कुमार ने एक ओर जहां मास्टर्स क्लास की सराहना की तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि आज बच्चे निराश व हताश है जिस कारण वे नशे की ओर जा रहे हैं। नशा मोबाइल का हो या अन्य हो इसमें बच्चों से अनुरोध है कि वे अपनी अंतर्रात्मा से बात करें। क्षणिक नशा के सुख के लिए अपना अस्तित्व न मिटाये, बच्चे भारत का भविष्य है, देश को युवाओं पर भरोसा है इसलिए अपना भविष्य जाया न करें। नशा अपने आप को अपने से दूर करता है। इससे बचना चाहिए।

वहीं मास्टर क्लास के संचालक मुकेश लाल ने कहा कि आंनद कुमार का सुपर 30 कार्यक्रम गरीब बच्चों के लिए ही है और उसी आधार पर इस मास्टर क्लास को चलाया जायेगा… उत्तराखंड के दस बच्चों को निःशुल्क पढाया जायेगा. अगर इसमें एक बच्चा भी सफल होता है तो हमें गर्व होगा। आनंद कुमार का सानिध्य हमारे साथ है, जो लोग फीस दे सकते हैं उनसे ली जायेगी व जो गरीब है उन्हें निःशुल्क पढाया जायेगा, मसूरी के बच्चों को विशेष छूट प्रदान की जायेगी।

जिस तरहा पदमश्री आनंद कुमार् ने कई गरीब बच्चों का भविष्य बनाया है.. और आज भी बना रहे है ऐसे ही अब मसूरी सेंट जार्ज स्कूल भी गरीब बच्चों के लिए आगे आया है.. यह स्कूल भी अब गरीब बच्चों का भविष्य बनाने में मद्दत करेगा जो की एक अच्छी पहल है…

 

 

पंचायतों में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा – सतपाल महाराज

86046

You may also like