राष्ट्रीय सीनियर महिला बाक्सिंग प्रतियोगिता में चमोली की आयुषी भट्ट दिखाएंगी अपना हुनर

October 25, 2021 | samvaad365

पहाड़ की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है । एक ऐसी ही होनहार बेटी की कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं । जिसनें अपनाी काबिलियत से उत्तराखंड का नाम रौशन किया है । चमोली की मूल निवासी आयुषी भट्ट राष्ट्रीय सीनियर महिला बाक्सिंग प्रतियोगिता के 57 किलो भार वर्ग में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगी। जी हां, यह प्रतियोगिता 21 से 28 अक्टूबर में हरियाणा के हिसार में आयोजित होगी। आयुषी बताताी है कि उन्हें  बचपन से ही खेलों के प्रति गहरा लगाव रहा है। वे स्कूल के समय में जूनियर स्तर पर बास्केटबॉल खेल चुकी हैं। मगर व्यक्तिगत स्पर्धा में उनकी ज्यादा रूचि होंने के कारण आयुषी ने बास्केबॉल को छोड़कर बाक्सिंग में कैरियर बनाने का निर्णय लिया। आयुषी उत्तराखण्ड से राष्ट्रीय जूनियर बाक्सिंग 2016 के लिए चुनी गईं। वर्तमान में आयुषी भट्ट डी.ए.वी पी. जी. कालेज की बी. ए. तृतीय वर्ष की छात्रा हैं एवं देहरादून के गौतम बाक्सिंग क्लब गढ़ी कैंट से बॉक्सिंग का प्रशिक्षण ले रही हैं। इससे पूर्व आयुषी हरियाणा के रोहतक से भी बाक्सिंग में प्रशिक्षण ले चुकी हैं।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें –आपदा पीड़ितों को मुआवजा नहीं दिए जाने पर 28 अक्टूबर से प्रदेशभर में कांग्रेस करेगी उपवास- हरदा

 

68296

You may also like