बीसीसीआई ने क्रिकेट प्रशिक्षकों के लिए किया ए-लेवल कोर्स का आयोजन

March 10, 2019 | samvaad365

देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बीसीसीआई ने राज्य के क्रिकेट प्रशिक्षकों के लिए लेवल-ए कोर्स का आयोजन किया। नेशनल क्रिकेट एकेडमी बैंगलुरू के विशेषज्ञों की मौजूदगी में आयोजित किए गए इस कोर्स में राज्य के 27 शिक्षकों ने हिस्सा लिया।  उधमसिंह नगर ज़िले के गदरपुर में रहने वाले नूर आलम ने बीसीसीआई लेवल-ए की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया तथा बीसीसीआई लेवल-ए के कोच बन गए।

गौरतलब है कि नूर आलम का बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव रहा है। उन्होंने राज्य स्तर पर अंडर-16 और अंडर-19 की क्रिकेट प्रतियोगिता और कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की तरफ से नॉर्थ ज़ोन विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रशिक्षण लिया। नूर आलम कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के कप्तान भी रह चुके हैं। नूर की इस उपलब्धि पर उप शिक्षा अधिकारी गदरपुर रवि मेहता ने उनको बधाई दी। इस मौके पर उप शिक्षा अधिकारी ने कहा कि नूर आलम द्वारा उधमसिंह नगर में क्रिकेट के निःशुल्क कैंपों का आयोजन समय-समय पर कराए जाने से ही क्रिकेट के प्रति नूर का लगाव इस बात से ही देखा जा सकता है। इस अवसर उन्हें पर अजय तिवारी, राहुल पंवार, आनंद कुमार मौर्य, शैलेश सिंह, महिम वर्मा, पी.सी. वर्मा, गौरव तिवारी, दिनेश शर्मा, त्रिलोक सिंह जीना, शैलेंद्र शर्मा, कादिर सहित तमाम लोगों ने बधाई दी।

गदरपुर/राकेश अरोड़ा

33221

You may also like