क्रिकेट पर कोरोना का असर… भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे श्रृंखला रद्द

March 14, 2020 | samvaad365

धर्मशाला में वाशआउट के बाद, शेष दो मैच लखनऊ और कोलकाता में खेले जाने वाले थे लेकिन BCCI ने शुक्रवार (13 मार्च) को घोषित किया की शेष दो वनडे मैचों को  COVID-19 महामारी की संख्या में वृद्धि को देखते हुए बाकी के दो खेलों को बंद करने का फैसला किया। BCCI ने एक विज्ञप्ति में कहा, “क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका 3 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए बाद की तारीख में भारत का दौरा करेगा। BCCI-CSA संयुक्त रूप से संशोधित कार्यक्रम तैयार करेगा।”

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ जैक्स फॉल और क्रिकेट के अंतरिम निदेशक ने  बीसीसीआई के इस निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया है। बीसीसीआई इस संबंध में भारत सरकार, मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स, खेल मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और अन्य सभी संबंधित केंद्र और राज्य सरकार के विभागों के साथ मिलकर काम करेगा। डब्ल्यूएचओ (WHO) के अनुसार,  कोरोनोवायरस ने अब तक 118 देशों को प्रभावित किया है।  दुनिया भर में 4,300 से अधिक मौतों के साथ वायरस से लगभग 120,000 लोग प्रभावित हुए हैं।

यह खबर भी पढ़ें-हापुड़: कोरोना से जागरूक करेंगी आशा वर्कर्स… केंद्र प्रभारी ने दी जानकारियां

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: जड़धार गांव पहुंचा अमेरिकी छात्रों का ग्रुप… सीख रहे हैं पहाड़ों की खेती

संवाद365

47740

You may also like