#क्रिकेट_वर्ल्ड_कप_2019: भारत-न्यूजीलैंड की भिड़ंत आज… यहां जानिए पूरा विश्लेषण

June 13, 2019 | samvaad365

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में आज किसी एक टीम का विजय रथ थम जाएगा. इस विश्व कप में आज भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. न्यूजीलैंड की टीम इस वक्त प्वाइंट टेबल में टॉप पर है. कीवी टीम ने अपने तीनों ही मैच जीते हैं जबकि भारत ने भी अपने दोनों मैच जीते हैं. ये मैच नॉटिंघम में होना है. इंडियन क्रिकेट टीम इस मैच में अपने ओपर शिखर धवन के बिना ही उतरेगी. शिखर के अंगूठे में चोट लगी है. धवन की जगह लोकेश राहुल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए भेजा जाएगा. वहीं आज चौथे नंबर पर विजय शंकर या फिर दिनेश कार्तिक में से किसी एक को मौका मिल सकता है.

पिछले मुकाबले कैसे थे

इस प्रतियोगिता में भारत ने अभी तक दो मैच खेले हैं दोनों ही जीते हैं. सबसे बड़ी बात तो यह है कि ये दोनों मैच मजबूत टीमों के साथ हुए थे. भारत ने पहले दक्षिण अफ्रीका और उसके बाद डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया है. तो वहीं न्यूजीलैंड ने अपने तीनों मैच कमजोर टीमों के साथ जीते हैं जिसमें श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान शामिल हैं.

यह खबर भी पढ़ें – अलर्टः कुछ घंटों के बाद गुजरात पहुंचेगा वायु तूफान, राहत बचाव की तैयारियां तेज

भारत  vs न्यूजीलैंड

इन दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 106 मैच हुए हैं जिसमें भारत ने 55 जीते हैं और न्यूजीलैंड को 45 मैचों में ही जीत मिली है. एक मैच टाई रहा पांच बिना नतीजे के रहे. अगर सिर्फ विश्व कप की बात करें तो आठवीं बार इन दोनों टीमों का मुकाबला होगा इससे पहले न्यूजीलैंड चार बार जीत चुकी और भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन ही मुकाबले जीता है.

मौसम बन सकता है खलल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच पर बादलों का साया बना रहेगा. नॉटिघम में बारिश होने की पूरी पूरी संभावना है. साथ ही पूरे मैच के दौरान बादल छाए रह सकते हैं. पिच की जहां तक बात करें तो पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है.

क्या है एक्स फैक्टर भारत

भारतीय टीम की मजबूती उसकी बल्लेबाजी है रोहित शर्मा अच्छी फार्म में हैं एक मैच में शतक एक में अर्द्धशतक लगा चुके हैं. विराट ने भी दूसरे मैच में 82 रनों की शानदार पारी खेली और वो क्या कर सकते हैं ये बात भी सभी जानते हैं साथ ही हार्दिक पांड्या केएल राहुल और धोनी से पार पाना किसी भी टीम के लिए मुश्किल होगा.

गेंदबाजी में भारतीय टीम से अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है. दोनों ही मैचों में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को भारत ने ऑलआउट किया है. बुम्रा इस वक्त दुनिया के सबसे बेस्ट गेंदबाज हैं और भुवनेश्वर उनका साथ बखूबी देते हैं. साथ ही कुलदीप और चहल की जोड़ी विकेट निकालने में कामयाब रहती है.

यह खबर भी पढ़ें –अनंतनाग में बड़ा आतंकी हमला, CRPF के 5 जवान शहीद

क्या है एक्स फैक्टर न्यूजीलैंड

कीवी टीम की तरफ से रॉय टेलर- केन विलियम्सन को पहले मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. इसके बाद दूसरे मैच में टेलर ने 82 और विलियम्सन ने 40 रन का योगदान दिया. तीसरे मैच में टेलर ने 48 और विलियम्सन ने 79 रन की पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों ने टीम को एक.एक मैच में अपनी बल्लेबाजी की बदौलत जीत दिलाई है.

बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाज इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे असरदार हो सकते हैं.  टॉप.10 में तीन कीवी गेंदबाज हैं. इनमें चौथे नंबर पर लॉकी फर्गुसन, पांचवें नंबर पर मैट हेनरी और छठे स्थान पर जेम्स नीशम हैं.  फर्ग्युसन ने तीन मैच में 8 हेनरी ने 7 और नीशम ने 6 विकेट लिए.

संवाद 365/ युद्धवीर कैंतुरा

यह खबर भी पढ़ें –जानिए रूद्रप्रयाग में महिला खुद के ऊपर आग लगाने क्यों निकली थी

38362

You may also like