उत्तराखंड क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों के चयन पर संदेह

January 9, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड क्रिकेट कंसेस कमेटी ने अंडर 14 जोन खिलाड़ियों के ट्रायल की जिम्मेदारी क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड को सौंपी थी जिसमें उत्तराखंड एसोसिएशन ने हरिद्वार जोन के खिलाड़ियों का पंजीकरण और ट्रायल मैचों की जिम्मेदारी क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार को सौंपी,

वहीं क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार ने  जनवरी के पहले सप्ताह में  आईआईटी रुड़की के ग्राउंड  में पंजीकृत खिलाड़ियों का ट्रायल लेकर खिलाड़ियों का चयन किया था। एसोसिएशन ने पांच और छह जनवरी को 48 खिलाड़ियों के मैच कराकर जोन टीम का चयन किया। चयन प्रक्रिया पर कई सवालिया निशान खड़े हो गए है

जिसमे आईआईटी रुड़की के स्पोर्ट्स टीचर के बेटे का सेलेक्शन ,12 क्लास में पढ़ने वाले का सेलेक्शन ,जैसे कई मुद्दे चर्चा का विषय बना हुआ हालाँकि हरिद्वार में क्रिकेट एफिलिएशन प्राप्त जिमखाना एकडेमी हरिद्वार  के इंद्र मोहन बर्थवाल ने सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है और हरिद्वार क्रिकेट को उंचाईयों पर जल्द पहुंचने की बात भी कही लेकिन सूत्रों की माने तो 12 क्लास में पड़ने वाला बच्चा 14 साल का सेलेक्शन किस आधार पर हुआ हालांकि बोन टेस्ट से इसका भी पता चल जायेगा यहां सवाल ये उठता है की जिसका सेलेक्शन उसकी जगह होता वो अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है।

यह खबर भी पढ़ें-दून में सहकारिता विभाग की बैठक, मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने की शिरकत

यह खबर भी पढ़ें-मसूरी में सैंकड़ों की संख्या में श्रमिक संगठनों ने निकाली रैली

हरिद्वार/नरेश तोमर

29704

You may also like