राजकीय पॉलिटेक्निक देहरादून की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

February 9, 2019 | samvaad365

देहरादून के राजकीय पॉलिटेक्निक में पिछले तीन दिनों से चल रहे गढ़वाल मंडल जोन 2 के जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मेयर और धर्मपुर विधायक विनोद चमोली कार्यक्रम में शामिल हुए।

समापन कार्यक्रम का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा किया गया।  जिसके बाद खेलकूद की प्रतियोगिता आरंभ की गई। जिसमें 200 मीटर दौड़ का फाइनल और छात्रा वर्ग में 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। आयोजक संस्था के प्रधानाचार्य ए. के. सक्सेना ने कहा की खेल में विजय और पराजय होती रहती है लेकिन उससे हमारे भीतर अनुशासन में रहना और संगठित होने का भाव उत्पन्न होता है।

वहीं जोनल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में केएलपी रुड़की चैंपियन रहा और राजकीय पॉलिटेक्निक देहरादून सर्वाधिक 11 गोल्ड के साथ द्वितीय स्थान पर रहा। इसी के साथ राजकीय पॉलिटेक्निक देहरादून के  क्रीडा अधिकारी दिपेंद्र सिंह भंडारी ने जीत की खुशी को साझा करते हुए सभी का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम का मंच संचालक प्रशांत बड़ोनी और मनोज पांडे द्वारा किया गया। वहीं मुख्य अतिथि विनोद चमोली ने कार्यक्रम के सफल समापन की सराहना की। इस खेल प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर राजकीय पॉलिटेक्निक देहरादून के छात्रों में भी खासा उत्साह देखने को मिला।

यह खबर भी पढ़ें-मसूरी की आधी आबादी खंडहर के भवनों में रहने को मजबूर, कांप जाएगी आपकी रुह

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून में आयोजित की गई प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी की प्रेस वार्ता

देहरादून/काजल

32175

You may also like