गढ़वाल जोन टू रुड़की रही अंतर पॉलीटेक्निक खेलकूद प्रतियोगिता की ओवरऑल चैंपियन

February 27, 2020 | samvaad365

देहरादून: महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रही प्रतियोगिता में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर पॉलीटेक्निक खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में गढ़वाल जोन टू रुड़की ने सर्वाधिक 109 अंक लेकर ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की। तीन दिनों तक चले राज्य स्तरीय अंतर पॉलीटेक्निक खेलकूद प्रतियोगिता में अंतिम दिन भी कई स्पर्धाएं संपन्न हुई।  महिला वर्ग की 200 मीटर दौड़ में राजकीय पॉलीटेक्निक श्रीनगर की शिखा रावत ने पहला और गौचर की निकिता ने दूसरा स्थान हासिल किया। पुरुष वर्ग में राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून के मनोज सिंह ने पहला व काशीपुर के आशुतोष कुमार ने द्वितीय स्थान हासिल किया।

वहीं समूह गान में कुमाऊं जोन टू काशीपुर, समूह नृत्य में गढ़वाल जोन टू रुड़की, एकल नृत्य में काशीपुर और नाटक में काशीपुर विजेता बने। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में तीन स्वर्ण के साथ देहरादून के मनोज सिंह और महिला वर्ग में दो स्वर्ण लेकर श्रीनगर की शिखा रावत व्यक्तिगत चैंपियन बने। सर्वाधिक 109 अंक लेकर गढ़वाल जोन टू रुड़की ने ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम की।

एनआइटीटीइआर की ओर से मूल कर्तव्यों से संबंधित विषयों पर आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में देहरादून निवासी प्रशांत बड़ोनी ने तृतीय स्थान हासिल किया। राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान चंडीगढ़ में आयोजित प्रतियोगिता में ‘भारत के लोगों में समरसता और समान भातृत्व की भावना का निर्माण करना’ विषय पर नॉर्थ जोन से दस राज्यों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इनके प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए प्रशांत ने यह स्थान हासिल किया। प्रशांत दून से पालीटेक्निक की पढ़ाई कर रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: एक छात्रावास ऐसा भी… यहां बच्चियों को दी जाती है हर सुविधा

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365

47218

You may also like