आईसीसी ने ठुकराई बीसीसीआई की मांग

March 3, 2019 | samvaad365

आतंकवाद उत्पन्न करने वाले देशों से संबंध तोड़ने के बीसीसीआई के आग्रह को अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ठुकराते हुए कहा कि ऐसे मामलों में आईसीसी की कोई भूमिका नहीं है। बता दें कि बीसीसीआई ने आईसीसी को पत्र लिखकर वैश्विक संस्था और उसके सदस्य देशों से आतंकियों को पनाह देने वाले देशों से संबंध तोड़ने की अपील की थी। ग़ौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत के बाद बीसीसीआई ने यह पत्र आईसीसी को लिखा। बीसीसीआई के पत्र में पाकिस्तान का संदर्भ नहीं था। चेयरमैन शशांक मनोहर की अध्यक्षता में हुई आईसीसी की बैठक में यह मुद्दा उठाया गया। हालांकि इसे ज़्यादा महत्त्व नहीं दिया गया।

संवाद365/पुष्पा पुण्डीर

32996

You may also like