भारतीय यूथ वूमैन बाॅक्सिंग टीम ने Kielce, Poland (किल्से, पौलेण्ड) में वल्र्ड चैम्पियनशिप पर किया कब्जा

April 23, 2021 | samvaad365

भाष्कर चन्द भट्ट के नेतृत्व में भारतीय यूथ वूमैन बाॅक्सिंग टीम ने Kielce, Poland (किल्से, पौलेण्ड) में आयोजित AIBA यूथ वूमैन बाॅक्सिंग चैम्पियनशिप में 7 स्वर्ण और 3 कांस्य पदक जीतकर वल्र्ड चैम्पियनशिप पर कब्जा किया.

10 से 24 अप्रैल, 2021 तक Kielce Poland (किल्से, पौलेण्ड) में आयोजित AIBA यूथ मैन एण्ड वूमैन बाॅक्सिंग चैम्पियनशिप में भारतीय यूथ महिला टीम ने मुख्य प्रशिक्षक भाष्कर चन्द्र भट्ट के नेतृत्व प्रतिभाग किया गया.

प्रतियोगिता में भारतीय यूथ महिला टीम ने 10 में से 07 स्वर्ण तथा 03 कांस्य पदक अपने नाम कर इतिहास रच दिया. भारतीय टीम ने दिनांक 10 से 24 अप्रेल, 2021 तक kielce Poland(किल्से, पौलेण्ड) में आयोजित AIBA यूथ मैन एण्ड वूमैन बाॅक्ंिसग चैम्पियनशिप में भारतीय वूमैन बाॅक्ंिसग टीम के 10 खिलाडियों के द्वारा भाष्कर चन्द्र भट्ट के साथ उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। उक्त प्रतियोगिता में भारतीय यूथ महिला टीम हेतु जनपद बागेश्वर से सुन्दर सिंह गड़िया, प्रणमिका बोरा, प्रवीण कलकल को सहायक कोच तथा हेमा वलेचा को फीजियो व प्रिया वृंदा को साइकोलाॅजिस्ट नियुक्त किया गया था.

पौड़ी जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार द्वारा जानकारी दी गयी कि भाष्कर चन्द्र भट्ट ने इससे पूर्व माह जुलाई, 2018 सरबिया(मैतइपं) में आयोजित हुई 35वीं गोल्डन गलब्ज अन्र्तराष्ट्रीय यूथ बालिकाओं की बाॅक्ंिसग प्रतियोगिता, दिनाॅंक 25 से 29 सितम्बर, 2019 तक 28 वीं czech republic pergue(पैरूग्वे) में आयोजित हुई जूलियस टोरमा मैमोरियल इण्टरनेशनल बाॅक्ंिसग प्रतियोगिता एवं दिनाॅंक 25 से 29 सितम्बर, 2019 तक 28 वीं बर््म्ब्भ् czech republic pergue(पैरूग्वे) में आयोजित जूलियस टोरमा मैमोरियल इण्टरनेशनल बाॅक्ंिसग प्रतियोगिता में भी मुख्य प्रशिक्षक के रूप में प्रतिभाग किया था एवं भारतीय टीम ने उक्त प्रतियोगिता में 03 स्वर्ण, 02 सिल्वर एवं 05 काॅस्य पदक प्राप्त किये तथा इनके नेतृत्व में टीम ने अन्र्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया। भाष्कर चन्द्र भट्ट वर्तमान में भारतीय खेल प्राधिकरण के अधीन साई एक्सटेंशन सेन्टर(बाॅक्ंिसग) रोहतक हरियाणा़ में तैनात हैं एवं भारतीय खेल प्राधिकरण(साई) में खेलो इण्डिया आईडेन्टीफिकेशन योजना में नोर्थ जोन कमेटी के सदस्य भी हैं.

भाष्कर चन्द्र भट्ट ने सर्वप्रथम बाॅक्ंिसग खेल की शिक्षा-दीक्षा स्थानीय देवसिंह मैदान पिथौरागढ़ में स्व0 कै0 हरि सिंह थापा से ली है। सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ के श्री भट्ट की उक्त उपलब्धि पर जनपद पिथौरागढ़, उत्तराखण्ड राज्य एवं देश का नाम गौरवान्वित हुआ है.

(संवाद 365/मनोज चंद)

यह भी पढ़ें –  राज्य लोक सेवा आयोग से स्वास्थ्य विभाग को मिले 345 चिकित्साधिकारी

60759

You may also like