एम्स ऋषिकेश में आयोजित हुई कबड्डी प्रतियोगिता, ये टीम हुई विजयी

March 13, 2019 | samvaad365

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में एमबीबीएस वर्ष 2016 बालक व बालिका वर्ग ने वर्ष 2017 की दोनों टीमों को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। इस दौरान विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक भेंट कर सम्मानित किया गया। एम्स में एमबीबीएस व नर्सिंग स्टूडेंट्स की कबड्डी प्रतियोगिता विधिवत संपन्न हो गई।

फाइनल मुकाबले में 2016 बैच की छात्राओं ने 2017 बैच की टीम को 56-25 के भारी अंतर से पराजित कर दिया। इसी प्रकार पुरुष वर्ग में 2016 बैच ने 2017 बैच की टीम को 70-61 के अंतर से हराया। इस दौरान निदेशक एम्स पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी रूचि लेनी चाहिए। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो.रवि कांत ने कहा कि खेल शारीरिक के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभप्रद हैं। निदेशक ने कहा कि संस्थान में आने वाले समय में भी इस तरह की खेल प्रतिस्पर्धाएं होती रहनी चाहिंए। इस अवसर पर विजयी टीमों को ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया, साथ ही विजेता टीम के खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक भेंट किए गए। उप विजेता रहीं एमबीबीएस 2017 छात्र-छात्रा वर्ग की टीमों को रजत पदक भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा.ब्रह्मप्रकाश,छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रोफेसर मनोज गुप्ता आदि मौजूद थे।

यह खबर भी पढ़ें-एडवोकेट एंड सॉलिसिटर संजय शर्मा ने किया उत्तराखंड की महिलाओं का सम्मान

यह खबर भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव की तैयारी की बैठक

ऋषिकेश/हेमवती नन्दन भट्ट (हेमू)

33293

You may also like