माना पटेल ने रचा इतिहास, Tokyo2020 के लिए क्वालीफाई करके भारत की पहली महिला तैराक का खिताब किया हासिल

July 3, 2021 | samvaad365

भारतीय महिला तैराक माना पटेल ने इतिहास रच दिया और ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली पहली खिलाड़ी बनीं। माना पटेल से पहले अब तक किसी भी भारतीय महिला तैराक ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं किया था।माना पटेल अब भारत की तरफ से टोक्यो ओलंपिक में पदक के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगी। भारतीय तैराकी महासंघ के मुताबिक माना की विश्वविद्यालय कोटा से टोक्‍यो ओलंपिक में भागीदारी की पुष्टि हो गयी है।माना टोक्‍यो खेलों में 100 मीटर बैकस्ट्रोक में भाग लेगी। वह इन खेलों के लिये क्वालीफाई करने वाली तीसरी भारतीय तैराक है। श्रीहरि नटराज और साजन प्रकाश ने हाल में ओलंपिक क्वालीफिकेशन टाइमिंग में ‘ए’ स्तर हासिल करके क्वालीफाई किया था।वहीं इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद माना ने ओलंपिक्स डॉट कॉम से बात करते हुए कहा कि, ये शानदार अहसास है। मैंने साथी तैराकों से ओलंपिक के बारे में सुना है और टेलीविजन पर इन्हें देखा है और कई तस्वीरें देखी हैं।लेकिन इस बार वहां होना, दुनिया के बेस्ट खिलाड़ियों से मुकाबला करना शानदार होगा और मैं रोमांचित हूं। 21 वर्षी की माना के घुटने में 2019 में चोट लग गयी थी और उन्होंने इस साल के शुरू में फिर से पुल में वापसी की थी।

माना को खेल मंत्री किरण रिजिजू ने दी शुभकामनाएं 

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने छोड़ी कुर्सी ,बड़ा सवाल अब कौन पहनेगा मुख्यमंत्री का ताज ?

संवाद365,डेस्क

63358

You may also like