मुंबई: काफल फाउंडेशन की नई पहल, पहाड़ी क्रिकेट प्रतिभा को उभारेगा और युवाओं को देगा प्रशिक्षण

February 19, 2020 | samvaad365

मुंबई: काफल फाउंडेशन, जो कि एक चैरिटेबल ट्रस्ट है, और पहाड़ में शिक्षा, खेल और स्वास्थ्य सेवाओं में एक उत्कृष्ट भागीदारी निभाने के लिए कृतसंकल्प है, ने पहाड़ी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करके क्रिकेट में उभरते खिलाडियों को प्रोत्साहित करने का फैसला किया है। 22 ओर 23 फरवरी 2020 को मीरा भायंदर शहर के बालासाहेब ठाकरे ग्राउंड में पहाड़ी क्रिकेट का आयोजन होने जा रहा है। जिसकी चर्चा सारे महानगर में हो रही है और आशा की जा रही है कि ये अबतक का सबसे उत्कृष्ट टूर्नामेंट होगा। उत्तरांचल मित्र मंडल भायंदर (रजि.) भी इस टूर्नामनेट में सहयोगी संस्था है।

इस टूर्नामेंट में पहाड़ के खिलाड़ियों की 12 अग्रणी टीम भाग ले रही हैं, साथ में 2 महिला टीम और 2 टीमें 40 प्लस ग्रुप की भी शिरकत कर रही हैं। USCL के नाम से हो रहे इस टूर्नामेंट से जो भी अतिरिक्त धन इकठ्ठा होगा उससे खिलाड़ियों के प्रशिक्षण पर खर्च किया जाएगा। ताकि उभरते खिलाड़ी प्रोफेशनल क्रिकेट के लिए तैयार किये जा सकें। हयात सिंह राजपूत, उत्तराखंड स्पोर्ट्स क्रिकेट लीग के अध्य्क्ष हैं, और संयोजक मंडल में शंकर सिंह रावत, उद्यमी प्रदीप सिंह रावत (Cable Guy) देव चंद, कमल बिलाल, प्रदीप सिंह रावत, (कॉर्पोरेट गिफ्टिंग) मनोज रावत, शेखर उपाध्याय, अर्जुन रावत, दीपक जोशी और जयेंद्र रावत प्रमुख हैं।

यह खबर भी पढ़ें- घनसाली: 21 फरवरी से होगा बसंत कौथिग महोत्सव का आगाज़

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/प्रदीप रावत

46935

You may also like