एम्स ऋषिकेश में फैकल्टी मैंबर्स और स्टूडेंट्स के मध्य 20-20फ्रैंडली क्रिकेट मैच का आयोजन

January 28, 2019 | samvaad365

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में फैकल्टी मैंबर्स व स्टूडेंट्स के मध्य 20-20फ्रैंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें फैकल्टी टीम ने स्टूडेंट्स टीम को 106 रन से शिकस्त दी। विजेता टीम के डा.वरुण कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

एम्स परिसर में आयोजित फ्रैंडली क्रिकेट मैच का बतौर मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने विधिवत शुभारंभ किया। निदेशक एम्स प्रो.रवि कांत ने खिलाड़ियों से खेल भावना से प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने का आह्वान किया। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने कहा कि फैकल्टी, चिकित्सक व विद्यार्थियों को पठन पाठन के साथ ही शिक्षणेत्तर गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर एम्स की स्टूडेंट्स टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया।

फैकल्टी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित20 ओवर में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। फैकल्टी टीम के खिलाड़ी डा.वरुण कुमार ने सर्वाधिक 36 रन बनाए और तेज गेंदबाजी करते हुए प्रतिद्वंद्वी टीम के तीन विकेट चटकाए। डा.वरुण को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। लक्ष्य साधने मैदान में उतरी स्टूडेंट्स टीम फैकल्टी टीम की धुआंधार गेंदबाजी के आगे नहीं टिक पाई। टीम निर्धारित लक्ष्य 189 के सापेक्ष महज 82 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। टीम के अंपायर डा.कुमार सतीश रवि रहे। इस अवसर पर प्रतियोगिता के संयोजक डा.पीके पांडा, डा.पवन जैन, डीन प्रो.सुरेखा किशोर, डा.मनु मल्होत्रा, डा.महेंद्र सिंह, डा.मुकेश, डा.प्रदीप आदि मौजूद थे।

यह खबर भी पढ़ें-एम्स ऋषिकेश में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त चार मॉड्यूलर इंटेग्रेटेड ऑपरेशन थिएटर का किया गया लोकार्पण

यह खबर भी पढ़ें-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

ऋषिकेश/हेमवती नन्दन भट्ट (हेमू)

31048

You may also like