ऋषभ पंत बने टीम इंडिया के कप्तान पहले मैच में यह हो सकती है PLAYING XI

June 9, 2022 | samvaad365

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे, ऋषभ पंत उत्तराखंड के रहने वाले हैं। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के साथ पांच टी -20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगी, इस सीरीज में पहले ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया था। उनकी जगह K L राहुल को टीम का कप्तान और ऋषभ पंत को उप कप्तान बनाया गया था, लेकिन पहले मैच से ठीक एक दिन पहले ही KL राहुल को चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा, साथ ही टीम इंडिया में वापसी कर रहे स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव भी चोट के चलते बाहर हो गए।

IPL में कप्तानी कर चुके हैं ऋषभ पंत

ऋषभ पंत पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे, हालांकि वो IPL में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी करते हैं। ऋषभ पिछले दो सीजन से दिल्ली की कमान संभाल रहे हैं। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या को टीम का उप कप्तान बनाया गया है।

ये हो सकती है PLAYING XI

ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (WK)(C), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक\आवेश खान, युजवेंद्र चहल

आज खेला जायेगा पहला मुकाबला
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 T -20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा

संवाद 365, निशा ज्याला

यह भी पढ़ेंSDM ने की यातायात व्यवस्थाओं को ठीक करने को लेकर बैठक, नियमों का उलंघन करने में होगा चालान

76962

You may also like