राष्ट्रीय खेलों में पिथौरागढ़ की मुक्केबाज बेटी शोभा कोहली ने रजत पदक जीतकर किया प्रदेश का नाम रौशन

October 13, 2022 | samvaad365

पिथौरागढ़- 36वें राष्ट्रीय खेलों  में जनपद पिथौरागढ़ की महिला मुक्केबाज ने 52 किग्रा0 भार वर्ग में उत्तराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व कर रजत पदक जीता.

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शोभा कोहली ने असम की मंजू बासुमार्ते को 3-2 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य-प्रदेश की अंजलि शर्मा को 4-1 से शिकस्त देकर फाइनल मंे प्रवेश किया। टूर्नामेन्ट का फाइनल मुकाबला आज दिनाॅंक 12 अक्टूबर, 2022 को हरियाणा की मीनाक्षी के साथ खेला गया, जिसमें बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक पर संतोष करना पड़ा। इस प्रकार सीमान्त जनपद की बेटी ने 36वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड राज्य की झोली में बाॅक्ंिसग खेल में रजत पदक डाला। इसी प्रतियोगिता में जनपद देहरादून के निवासी पवन गुरंग ने 60 किग्रा0 भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया.

शोभा कोहली ने दिनाॅंक 17 से 23 दिसम्बर, 2021 तक जालन्धर(पंजाब) में आयोजित आॅल इण्डिया यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में कांस्य पदक एवं दिनाॅंक 23 अप्रैल से 03 मई, 2022 तक जैन यूनिवर्सिटी बैगलुरू में आयोजित खेलो यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। कु0 शोभा कोहली द्वारा इससे पूर्व भी बाॅक्ंिसग खेल में प्रदेश के लिये कई पदक अर्जित किये है।
कु0 शोभा कोहली जनपद पिथौरागढ़ की किनीगाड़ की निवासी है तथा इनके पिता भीम राम ग्रामीण निर्माण विभाग में कार्यरत है। उसने बाॅक्ंिसग खेल की बारीकियाॅ स्पोर्ट्स गल्र्स हाॅस्टल, पिथौरागढ में चयन होने के उपरान्त कृष्ण सिंह महर एवं सुनीता मेहता से बाॅक्ंिसग खेल की बारीकियाॅ सीखा। उसके बाद उसका चयन साई एक्सटेंशन सेन्टर, पिथौरागढ़ में हुआ तथा भाष्कर चन्द्र भट्ट से खेल की बारीकियाॅं सीखी। वर्तमान में निखिल महर से बाॅक्ंिसग खेल का नियमित रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीे है। उक्त बालिका एल0एस0एम0राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पिथौरागढ़ में एम0ए0 द्वितीय वर्ष की छात्रा है.

जनपद पिथौरागढ़ की उक्त महिला मुक्केबाज के राष्ट्रीय खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर जनपद के खेल प्रेमियों तथा खिलाड़ियों ने शुभकामनाऐं दी है.

(संवाद 365, मनोज चंद)

ये भी पढ़ें :  16 OCTOBER को होगी उत्तराखंड की पहली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित FULL MARATHON ‘SARMANG DEHRADUN MARATHON’

82027

You may also like