टोक्यो ओलंपिक : भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास,ओलंपिक के सेमीफाइनल में बनाई जगह

August 2, 2021 | samvaad365

भारतीय महिला हॉकी टीम के हौसले पहले से मजबूत थे और इस टीम ने आधुनिक ओलंपिक के 124 साल के इतिहास में आज तक का सबसे बड़ा उलटफेर किया है। भारतीय महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया जैसी महाशक्ति कहलाने वाली टीम को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। भारतीय टीम की तरफ से ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर ने 22वें मिनट में गोल किया। इसके बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को अपने खेल के बीच बांधे रखा। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास कोई भी मौका नहीं था, जिसे वो गोल में तब्दील कर सके। इसी के साथ भारतीय महिला हॉकी टीम ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। कप्तान और रानी रामपाल की शानदार नेतृत्व की बदौलत भारतीय महिला टीम ने मजबूती के साथ ऑस्ट्रेलिया जैसी धाकड़ टीम का सामना किया।

ओलंपिक इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब भारत की महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची। अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला अर्जेंटीना होगा। टीम इंडिया के लिए यह जीत बेहद खास है। क्योंकि भारतीय महिला हॉकी की टीम की शुरुआत टोक्यो ओलंपिक में ठीक नहीं हुई और उसे तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन रानी रामपाल की अगुवाई वाली टीम ने हार नहीं मानी और शानदार तरीके से एक के बाद एक मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची हैं ।सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम का अर्जोंटीना से मुकाबला होगा। दोनों टीमों के बीच यह सेमीफाइनल मैच 4 अगस्त को खेला जाएगा। अर्जेंटीना की टीम ने जर्मनी को क्वार्टर फाइनल में 3-0 से हराया था।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड : बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में कुल मिलाकर 22 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले, 5 जिलों से एक भी केस नहीं

 

 

 

 

64441

You may also like