गुवाहाटी में चल रही सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड की बेटी ने दिखाई अपनी प्रतिभा,पढ़े पूरी खबर

February 15, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड के बेटी ने एक बार फिर ये साबित कर लिया कि बेटियां भी बेटों से कम नहीं होती जी हां गुवाहाटी में चल रही सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड की युवा शटलर कुहू गर्ग ने दो वर्गों के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं लक्ष्य व बोधित जोशी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

10 से 16 फरवरी तक आयोजित इस चैंपियनशिप के मिश्रित युगल वर्ग में वर्ल्ड रैंकिंग 50 से कम होने पर कुहू की जोड़ी को सीधे सुपर ड्रा में जगह मिली है। वहीं उच्च नेशनल रैंकिंग होने की वजह से  चिराग सेन व बोधित जोशी को सुपर ड्रा में स्थान पक्का हो गया है।

महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में बहस्पतिवार को हुए कुहू की जोड़ी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी की स्नेहा व केरल की अग्न अन्ते की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-10 व 21-13 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। मिश्रित युगल में कुहू ने दिल्ली के रोहन कपूर के साथ खेलते हुए कैग के बी. अन्तोंय व निग्शी ब्लाक हजारिका की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-10 व 21-16 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

पुरुष एकल वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य सेन ने उत्तर प्रदेश के अंसल यादव को 21-18 व 21-8 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। वहीं, पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में बोधित जोशी ने मध्य प्रदेश के अलाप मिश्रा को 14-21, 21-19 व 21-17 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इन सभी खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक, उपाध्यक्ष बीएस मनकोटी व सचिव पुष्कर जैन समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार ने शुभकामनाएं दी हैं।

यह खबर भी पढ़े- इस प्रदेश के सीएम ने पुलवामा हमले में हुए शहीद हुए जवानों के परिजनों को देगी 25 लाख और नौकरी

यह खबर भी पढ़े- भारत की अंडर-19 टीम में उत्तराखंड के जांबाज खिलाड़ियों का दिखा जलवा

देहरादून/संध्या सेमवाल

32525

You may also like