16 OCTOBER को होगी उत्तराखंड की पहली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित FULL MARATHON ‘SARMANG DEHRADUN MARATHON’

October 12, 2022 | samvaad365

सारमगं एडवेंचर टूर्स 16 अक्टूबर 2022 को अतंरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित “SARMANG DEHRADUN MARATHON” करवाने जा रहा है.

देहरादनू और उत्तराखंड में पहली बार होने वाली ये फुल मैराथन है जिसकी दूरी 42.195 किलोमीटर की है.

मैराथन का रूट वर्ल्ड एथलेटिक्स और एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मरैाथन एंड डिस्टेंस रेस (AIMS) द्वारा प्रमाणित किया गया है. मरैाथन का निर्देशन रोड रनर्स क्लब ऑफ अमेरिका के प्रमाणित रेस डायरेक्टर अनिल मोहन कर रहे हैं.

सारमगं देहरादनू मरैाथन के मास्टर रनर्स Abbott World Marathon Majors की आयुवर्ग की विश्व रैंकिंग के लिए पात्र होंगे. आयोजक आयु समहू की विश्व रैंकिंग के लिए परिणाम भेजेगा जिसे दौड़ के 24 घंटों के भीतर भेजा जाएगा.

सारमगं देहरादनू मरैाथन के प्रमाण पत्र का उपयोग भारत और दुनिया के प्रमखु मैराथन जैसे मुंबई मरैाथन, लंदन मैराथन या बोस्टन मैराथन में योग्यता के रूप में किया जा सकता है. मरैाथन का उद्देश्य देहरादून को वैश्विक स्तर पर पहचाने दिलाते हुए उसे global running community से रूपरू करवाने का है.

देहरादनू का मौसम और वातावरण दौड़ने के लिए एकदम उपयुक्त है, प्रमखु शहरों की प्रदूषित हवा के बजाय धावक ताजी हवा में सांस लेंगे. देहरादनू में दौड़ना दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में दौड़ने से ज्यादा सेहतमंद है.

मैराथन में लगभग 2500-4000 धावकों की शामिल होने की उम्मीद है. जिसमें से 70% भागी देहरादनू से बाहर से आ रहे हैं. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, जम्मु, असम, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, गजुरात, एमपी, यपूी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और केरल सहि त भारत के सभी राज्यों के साथ-साथ अमेरिका, जापान, इथियोपिया, वियतनाम, नेपाल और बांग्लादेश के धावक भी भारतीय धावकों के साथ भाग लेंगे.

MARATHON ROUTE : महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज – महाराणा प्रताप चौक – रांझावाला – गुल्लरघाटी – यूटर्न – महाराणा प्रताप चौक – केसरवाला – अस्थाल – कृषि चौक – यूटर्न – अस्थाल – मालदेवता रोड – रेनीवाला – सहस्त्रधारा – यटूर्न – रेनीवाला – केसरवाला – महाराणाप्रताप चौक – महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज.

RACES: FULL MARATHON (42.195 KM), HALF MARATHON (21.0975 KM), 10 KM, 5 KM, 2 KM फन रन

Age Eligibility: FULL MARATHON मैरथन (18+), HALF MARATHON (18+), 10 KM (14+), 5 KM (8+), 2 KM (सभी के लिए)

(संवाद 365, ब्यूरो)

ये भी पढ़ें :  उत्तराखंड कैबिनेट बैठक- 24 प्रस्तावों पर लगी मुहर

82024

You may also like