न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली तोड़ सकते हैं सचिन का ये रिकॉर्ड…

June 13, 2019 | samvaad365

क्रिकेट विश्व कप 2019 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच नॉटिघम में मुकाबला होगा. इस मैच में भारतीय कप्तान एक नया विश्व रिकॉर्ड बना सकते हैं. बड़ी बात ये होगी कि विराट कोहली दिग्गज क्रिकेटर सचित तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ेंगे. अगर विराट कोहली इस मैच में 57 रनों की पारी खेलते हैं तो वो 11 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे. वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में यानी कि सबसे तेज 11 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 276 पारियों में 11 हजार रन पूरे किए थे. वहीं विराट कोहली ने अभी तक 221 पारियां खेली है और ये कोहली की 222वीं पारी होगी. साथ विराट कोहली 11 हजार रन पूरे करने वाले भारत के तीसरे और दुनिया के 9वें बल्लेबाज भी बन जाएंगे. भारत की तरफ से 11 हजार से ज्यादा रन अभी तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के ही नाम हैं.

यह खबर भी पढ़ें-#क्रिकेट_वर्ल्ड_कप_2019: भारत-न्यूजीलैंड की भिड़ंत आज… यहां जानिए पूरा विश्लेषण

कौन हैं 11 हजारी दिग्गज

सचिन तेंदुलकर-  276 पारियां, भारत

रिकी पोंटिंग – 286 पारियां, ऑस्ट्रेलिया

सौरव गांगुली- 288 पारियां, भारत

जैक कैलिस- 293 पारियां, दक्षिण अफ्रीका

कुमार संगाकारा – 318 पारियां, श्रीलंका

इंजमाम उल हक- 324 पारियां, पाकिस्तान

सनथ जयसूर्या – 354 पारियां, श्रीलंका

महेला जयवर्धने- 368 पारियां, श्रीलंका

संवाद 365/काजल

यह खबर भी पढ़ें-राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार गृह जनपद पहुंचे आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई, हुआ जोरदार स्वागत

38370

You may also like