डेंगू पर मुख्यमंत्री ने ली समीक्षा बैठक

September 15, 2019 | samvaad365

देहरादून: प्रदेश में डेंगू ने महामारी का रूप लेते हुए पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस समय प्रदेश में 1788 डेंगू का आंकड़ा पहुंच गया है. खुद मुख्यमंत्री ने डेंगू की रोकथाम के लिए सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये स्वास्थ्य विभाग और सभी जिलाधिकारियों को सतर्कता और समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए हैं. और सचिवालय में स्वास्थ्य महकमे और आपदा प्रबंधन के साथ एक लंबी बैठक भी की.

प्रदेश में लगातार डेंगू के मरीजों की तादाद से सभी अस्पताल पटे पड़े हैं राजधानी देहरादून के दून अस्पताल कोरोनेशन सहित कई अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती दिखाई दे रही.मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी अपने जिलों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बन्द करें और पैथोलॉजी वाले और डॉक्टर भी समन्वय बनाकर फीस निर्धारित करें.

(संवाद 365/ किशोर रावत)

यह खबर भी पढ़ें-कौशांबीः प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार कैसे हो रहा… यहां पढ़िए 

 

 

41554

You may also like