पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना… डीएम रंजना राजगुरू ने दिखाई हरी झंडी

October 4, 2019 | samvaad365

बागेश्वर: पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक निपटाने के लिए बागेश्वर में भी 185 पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं इन पार्टियों को जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पहले एल्कोमीटर से सभी वाहन चालकों की जांच की गयी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टियों को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि, पंचायत सामान्य निर्वाचन को पारदर्शिता और निष्पक्ष ढंग से सम्पादित करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है.

उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि अपने पोलिंग बूथों पर पहुॅचते ही इसकी सूचना जिला निर्वाचन कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध करायें. चुनाव प्रक्रिया को सफलता से सम्पन्न कराने के लिए सभी पोलिंग पार्टियों के लिए पोलिंग बूथ पर सभी व्यवस्थायें दुरुस्त की गयी हैं. उन्होंने सभी पोलिंग पार्टियों को पोलिंग बूथ पर किसी भी प्रत्याशी एवं राजनैतिक पार्टी का आतिथ्य ग्रहण नहीं करने के कड़े निर्देश दिए हैं.

बागेश्वर में कुल ग्राम पंचायतें 182

निर्विरोध प्रधान 28, 4 पद रिक्त

150 ग्राम पंचायतों के पद पर 452 प्रत्याशी मैदान में

(संवाद 365/हिमांशु गढ़िया )

यह खबर भी पढ़ें-नालासोपारा से चुनावी मैदान में हैं एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा

 

 

 

 

42205

You may also like