वर्ल्ड कप का ये फाइनल हमेशा याद रखा जाएगा… जब आखिरी 13 गेंदो पर दुनिया की सांसे अटक गई थी

July 15, 2019 | samvaad365

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मैच ऐसा हुआ जैसा कभी भी नहीं हुआ. पहली बार इंग्लैंड क्रिकेट विश्व कप जीता. बेहद ही रोमांचक और नाटकीय मैच में इंग्लैंड का 44 साल बाद सपना पूरा हुआ. फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर इंग्लैंड विश्व क्रिकेट का सरताज बन गया. क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में ये मैच ऐसा था जिसे हमेशा याद रखा जाएगा. इंग्लैंड को जीत के लिए 242 रन चाहिए थे. लेकिन न्यूजीलैंड ने इस लो स्कोरिंग मैच में शानदार वापसी की इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स आखिर तक लड़ते रहे. आखिरी गेंद तक मैच चला और आखिरी गेंद पर मैच टाई हो गया.
मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर की बारी थी. क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में सुपर ओवर का होना आप अंदाजा लगा सकते हैं मैच में रोमांच कितना रहा होगा.

इंग्लैंड का सुपर ओवर

सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी इंग्लैंड को करनी थी. बल्लेबाजी करने आए बेन स्टोक्स और जॉस बटलर न्यूजीलैंड की तरफ से गेंद पकड़ी ट्रेंट बोल्ट ने. पहली गेंद पर स्टोक्स ने 3 रन लिए. दूसरी गेंद पर बटलर ने सिंगल लिया. तीसरी गेंद पर स्टोक्स ने चौका मार दिया. चौथी गेंद पर न्यूजीलैंड ने शानदार फील्डिंग का परिचय दिया. पांचवीं गेंद पर बटलर ने दो रन लिए. आखिरी गेंद पर बटलर ने चौका जड़ दिया और स्कोर पहुंचा 15 रन.

न्यूजीलैंड का सुपर ओवर

न्यूलीलैंड की ओर से मार्टिन गप्टिल और जिमी नीशम आए इंग्लैंड की ओर से गेंद थामी जोफ्रा आर्चर ने.
पहली गेंद वाइड गई. दूसरी गेंद पर नीशम ने 2 रन लिए. अब 5 गेंदों पर 13 रन चाहिए थे. तीसरी गेंद पर नीशम ने छक्का जड़ दिया. अब 4 गेंदों पर 7 रन चाहिए थे. चौथी गेंद पर नीशम ने फिर 2 रन लिए. अब 3 गेंद में 5 रनों की जरूरत थी. पांचवीं गेंद पर भी नीशम ने 5 रन ले लिए. अब 2 गेंदों पर 3 रनों जरूरत थी. छठी गेंद पर नीशम मात्र एक रन ले पाए जिसके बाद  स्ट्राइक पर पहुंचे मार्टिन गप्टिल. आखिरी गेंद पर 2 रन चाहिए थे. लेकिन एक रन लेने के बाद गप्टिल दूसरे रन पर रन आउट हो गए. सुपर ओवर भी टाई रहा.

अब इंग्लैंड को मैच में न्यूजीलैंड से ज्यादा बाउंड्रीज लगाने के कारण जीत मिली. न्यूजीलैंड की टीम ने कुल मिलाकर 17 बाउंड्री लगाई और इंग्लैंड ने 26 बाउंड्री लगाई. और इसी के साथ ही लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड की टीम को निराशा हाथ लगी.

(संवाद 365/डेस्क)

यह खबर भी पढ़ें-प्रधान जी बस्ता जमा ह्वैगी अब- अनिल नेगी की गढ़वाली कविता

39395

You may also like