जमीन के नाम पर बुजुर्ग से 17 लाख की ठगी

April 24, 2019 | samvaad365

देहरादून में एक बुजुर्ग के साथ 17 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। दरअसल हरिद्वार के दो तथाकथित पत्रकारों समेत चार लोगों ने देहरादून आईआईपी से सेवानिवृत्त बुजुर्ग के साथ 17 लाख की ठगी की। बुजुर्ग का आरोप है कि चारों ने जमीन के सौदे का फर्जी अनुबंध तैयार किया। पुलिस के अनुसार देहरादून स्थित कॉन्वेंट रोड निवासी दर्शन लाल पुत्र स्व. ज्वालादास देहरादून आईआईपी से रिटायर्ड हैं। दर्शन लाल की कुछ समय पूर्व अमित रस्तोगी और सोनू रस्तोगी निवासी करनाल हरियाणा से मुलाकात हुई। दोनों आरोपियों ने बुजुर्ग को हरिद्वार ऋषिकुल स्थित एक प्लॉट दिखाया। जिसे उन्होंने तथाकथित पत्रकार अजीत दूबे पुत्र मदन मोहन निवासी नई बस्ती ऋषिकुल की संपत्ति बताया। जिसके बाद दोनों ने बुजुर्ग को झांसे में ले लिया। उन्होंने पीड़ित को संपत्ति 80 लाख में खरीदकर एक करोड़ 20 लाख में अपने ही किसी रिश्तेदार को बेचने का ऑफर दिया। इतना ही नहीं एक अन्य आरोपी तथाकथित पत्रकार संजय कश्यप के साथ मिलकर आरोपियों ने बुजुर्ग के एक रेस्टोरेंट में एक फर्जी व्यक्ति को अपना रिश्तेदार बनाकर मिलवाया। जिसके बाद तथाकथित रिश्तेदार ने संपत्ति का सौदा एक लाख 20 हजार में तय किया और बयाना के तौर पर बुजुर्ग को तीन लाख की रकम सौंप दी। झांसे में आकर बुजुर्ग ने अजीत दूबे से 80 लाख रुपये की जमीन की डील फाइनल कर 20 लाख रुपये का इकरारनामा कर लिया। हालांकि बुजुर्ग को अपने साथ हुई ठगी का अहसास उस वक्त हुआ जब तथाकथित रिश्तेदार से संपर्क नहीं हो पाया इसके साथ ही तीनों आरोपी सोनू, अमित और संजय ने भी बुजुर्ग से पल्ला झाड़ लिया। जिसके बाद बुजुर्ग ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया जिसके के आधार पर नगर कोतवाली पुलिस ने दो तथाकथित पत्रकार अजीत दूबे, संजय कश्यप निवासी ज्वालापुर और अमित रस्तोगी और सोनू रस्तोगी निवासी करनाल हरियाणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

संवाद365 / पुष्पा पुण्डीर

37090

You may also like