देहरादून : 9 से 15 अप्रैल श्रीमद देवी भागवत कथा का आयोजन, निकली मगल कलश यात्रा

April 8, 2023 | samvaad365

देहरादून के रेसकोर्स क्षेत्र मे कल यानी 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक श्रीमद देवी भागवत कथा का आयोजन कीया जा रहा है। कथा श्री गुरु नानक पब्लिक महिला इंटर कॉलेज मैदान रेसकोर्स देहरादून में की जा रही है। कथा आरंभ होने से पूर्व आज कथा स्थल बन्नू स्कूल रेसकोर्स से कलश यात्रा का आयोजन कीया गया, जिसके मुख्यातिथि सुनील उनिय़ाल गामा देहरादून मेय़र, विनोद चमोली धरमपुर विधाय़क, खजानदास राजपुर विधाय़क रहे। कथा का आयोजन दिव्य़ ज्योति जागृति संस्थान दवारा किया जा रहा है । 

जागृति संस्थान से जुड़ी हुई महिलाओं ने भी मगल कलश यात्रा मे हिस्सा लिया। यात्रा कथा स्थान से होते हुए मुखी हनुमान मंदिर धर्मपुर, सब्जी मंडी, होटल हिल पैलेस से होते हुए पुलिस लाइन से वापस बन्नू स्कूल कथा स्थल पहुंची । यात्रा में महिलाएं पीली साड़ी लाल चुनरी और सर मैं रखे कलश के साथ नजर आए ।

कथा व्यास साध्वी अरूणिमा भारती शिष्य आशुतोष महाराज दवारा बातचीत के दौरान बताया गया की इस से पहले भी कई बार अलग-अलग स्थानों पर श्रीमद् देवी भागवत का आयोजन कीया गया है । उन्होंने बताया की जगत जननी माँ दुर्गा की इस कथा से एक बार फिर जहाँ समाज आतंकित है, मानव मनोव्याधिया से ग्रसित हो गया है, चारों ओर अशान्ति है, ऐसे परिवेश में एक बार पुन माँ के विस्तृत लीला चरित्रों से मंडित यह श्रीमद् देवी भागवत महापुराण की कथा मानव समाज को सशक्त और शान्ति के पथ पर अग्रसर करेगी।

87304

You may also like