धूमधाम से मनाया देहरादून में ए प्लस स्टूडियों का वार्षिकोत्सव, लोक कलाकारों ने बिखेरा संगीत का जादू

February 28, 2022 | samvaad365

देहरादून में ए प्लस स्टूडियों का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया । वार्षिकोत्सव का आयोजन देहरादून के नगर निगम प्रेक्षागृह में किया गया । जिसमें उत्तराखंड फिल्म जगत के कई बड़े- बड़े सितारों ने शिरकत की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर समाज सेवी प्रेंम सिंह बिष्ट और विशिष्ट अतिथि के तौर पर गढरत्न नरेंद्र सिंह नेगी, पद्म श्री प्रीतम भरतवाण और लोक गायक प्रहलाद सिंह मेहरा ने शिरकत की । इस दौरान चर्चित लोक गायकों किशन महिपाल , दर्शन फ्रस्वाण, रोहित चौहान, पूरन सिंह राठोर , गोविंद डिगारी, रेशमा शाह, पूनस सती , संगीतकार संजय कुमोला व अन्य कई लोक कलाकारों ने भी वार्षिकोत्सव में पहुंच कर चार चांद लगाए ।

प्रदेश भर से आए कलाकारों ने जागर भगनौल, ढोल दमाउं, फोक फ्यूजन, और गढञवाली कुमाउनी लोकगीतों की रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांधा । युवा गायकों ने अपनी मनमोगक गा.यिकी से सभी को मंत्रमुग्ध किया । कार्यक्रम में पधारे सभी लोकगायक व उत्तराखंड रंगमंच से जुड़े कलाकारों ने ए प्लस स्टूडियों के वार्षिकोत्सव पर संस्थापक रणजीत सिंह को शुभकामनाएं दी ।

कार्यक्रम में पहुंचे सभी कलाकारों को ए प्लस स्टूडियों के संस्थापक रणजीत सिंह ने शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । वार्षिकोत्सव का संचालन ओहो रेडियो की टीम ने किया । वहीं ए प्लस स्टूडियों के संस्थापक रणजीत रावत ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोकगायकों का कार्यक्रम सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया ।और बताया कि उनकी टीम ने कई सालों से उभरते नए कलाकारों के लिए कई काम किए हैं जिसे वे आगे भी जारी रखेंगे ।

 

72856

You may also like