जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिर में वायरल की चपेट में 35 बच्चे, एक सप्ताह से हैं बीमार

November 28, 2021 | samvaad365

जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिर में कक्षा छह से लेकर 12वीं तक के अधिकांश छात्र खांसी-जुकाम वायरल से पीड़ित हैं।  यहां गत एक सप्ताह से वायरल का प्रकोप चल रहा है। गत सप्ताह वायरल से पीड़ित 35 बच्चों का यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरटीपीसीआर टेस्ट भी किया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।रविवार को विद्यालय की जीएनएम मिनाक्षी ने 14 छात्रों का यहां सीएचसी में रैपिड व आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया। रैपिड टेस्ट में सभी छात्रो की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में करीब 60 छात्र वायरल से पीड़ित है, जिनका उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में खांसी से सैकड़ों छात्र पीड़ित हैं। विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद रावत ने बताया कि पूर्व में वायरल से पीड़ित 35 बच्चों का कोरोना टेस्ट किया गया था।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें –उत्तराखंड में तेजी से फैल रहा कोरोना, सात पुलिसकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव

69547

You may also like