पिछले 24 घंटों में देशभर में मिले कोरोना के 44,878 नए मामले

November 13, 2020 | samvaad365

भारत में कोरोना के आंकड़े 87,28,795 के पार पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटों में 44, 878  नए मामले आए हैं. वहीं संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 1,28,668 से ज्यादा पहुंच गया है.  पिछले 24 घंटों में 547 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ भारत में कुल एक्टिव केस 4,84,547 हो गए हैं. 81,15,580 मरीज अभी तक ठीक होकर घर जा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 49,079 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं.

वहीं उत्तराखंड में कोरोना के कुल 67239 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. जिनमें से 61,451 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं 1086 मरीजों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है. पिछसे 24 घंटों की बाच करें तो गुरुवार को उत्तराखंड में 451 से ज्यादा नए संक्रमित मिले और 7 मरीजों की मौत भी हुई. स्वास्थ्य विभाग के जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, देहरादून जिले में 115 मरीज ,अल्मोड़ा में 41,  बागेश्वर में 10, चमोली में 48, चंपावत में छह, हरिद्वार में 20, नैनीताल में 60, पौड़ी में 24, पिथौरागढ़ में 32, रुद्रप्रयाग में 47, टिहरी में 9, ऊधमसिंह नगर में 13 और उत्तरकाशी में 4 मरीज पिछले 24 घंटों में मिले हैं।

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में 4 IAS अफसरों के तबादले

55930

You may also like