9 वीं गढ़वाल राईफल का सकलाना निवासी जवान लापता

July 19, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: टिहरी जनपद के जौनपुर विकास खण्ड के अन्तर्गत सकलाना पट्टी के धौलागिरी गांव का निवासी व 9 वीं गढ़वाल राईफल का जवान 21 वर्षिय धीरज अपनी ड्यूटी अरूणाचल प्रदेश से 20 दिन की छुट्टी के लिए लौटते वक्त से लापता है। आपको बता दें धीरज पुत्र रमेश सिहं ग्राम सभा धौलागिरी पो० आ० कुमाल्डा तहसील धनोल्टी सन् 2017 में गोचर चमोली से 9 वीं गढ़वाल राईफल में भर्ती हुआ था व इन दिनों अरूणाचल व पश्चिम बंगाल बोर्डर पर सिलीगुडी के पास तैनाथ था।

ग्रामीण निवासी व समाज सेवी तीरथ रावत ने हमारे संवाददाता सुनील सजवाण को दूरभाष पर बताया की धीरज ने 23 जून 2019 से 13 जुलाई 2019 को अरुणाचल प्रदेश से धीरज 20 दिन की छुट्टी पर घर के लिए निकला था। पर धीरज ने घर पर यह बात नहीं बताई कि वो घर छुट्टी पर आ रहा है। लगातार कई दिनों तक उसने फोन पर घर पर बात भी की लेकिन लगभग एक हफ्ते से कोई बात नहीं हुई तो घर वालों ने भी समझा की शायद ड्यूटी पर ही धीरज होगा, किन्तु 13 जुलाई को जब धीरज ने वापस यूनिट में छुट्टी के बाद पहुंचना था लेकिन 16 जुलाई तक भी जब वो यूनिट में नहीं पहुंचा तो अधिकारियों ने उसके मोबाईल नम्बर पर फोन किया जो स्वीट्च ऑफ था फिर घर पर 16 जुलाई को अरूणाचल 9 वीं गढवाल से फोन आया व धीरज के ड्यूटी पर न आने के बारे में पुछा गया तब घर वालों को सारी जानकारी मिल पाई।

दिल्ली के अलग अलग ए टी एम से निकाले गए है धीरज के खाते से एक लाख चौंतीस हजार रूपये

वहीं बताया जा रहा है कि दिल्ली में महिपालपुर, पहाड गंज, चुना मण्डी पहाड गंज, बनारथ बाजार, नेताजी नगर के ए टी एम से 1,34,000 रू० निकाले जा चुके हैं और धीरज का मोबाईल स्वीट्च ऑफ है। वहीं अन्देशा लगाया जा रहा है कि धीरज दिल्ली में ही था क्योंकि छुट्टी आते वक्त दिल्ली तक कुछ और साथी भी उसके साथ थे। वहीं घर वाले व ग्रामीण इस प्रकरण से बेहद चिन्ता में हैं। जिला पंचायत सदस्य अखिलेश उनियाल के साथ परिवार व गांव के लोगों ने इस सम्बन्ध में अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से भी मुलाकात की अपर पुलिस महानिदेशक ने एस ओ जी टीम बनाकर इस मामले पर जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है। वहीं गांव में धीरज की माता सावित्री देवी व पिता रमेश सिंह का रो रो कर बुरा हाल है।

यह खबर भी पढ़ें-बिहार में मॉब लिंचिंग का कहर, तीन लोगों की पीटकर हत्या

यह खबर भी पढ़ें-शाहजहांपुर पुलिस ने कमाल कर दिया… 10 घंटे में 50 अपराधी अंदर

संवाद365/सुनील सजवाण

39518

You may also like