15 अगस्त पर एक बड़ा आयोजन, जल संरक्षण, अमृत महोत्सव जैसे कई विषयों पर पढ़ें मन की बात कार्यक्रम का 79वा संस्करण

July 25, 2021 | samvaad365

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम में’मन की बात’ के जरिए राष्ट्र को संबोधित किया। जिसमें उन्होनें कई अहम बातों का जिक्र किया ।बता दें कि मन की बात कार्यक्रम का यह 79वां संस्करण है। चलिए आपको बताते हैं  मन की बात कार्यक्रम के 79वें संस्करण किन बातों पर पीएम मोदी ने जोर दिया ।

ओलंपिक खेलों में गए भारतीय खिलाड़ियों का बढ़ाएं हौंसला

ओलंपिक खेलों में गए भारतीय खिलाड़ियों को उन्होंने शुभकामनाएं दी और लोगों से ओलंपिक में गए भारतीय दल को प्रोत्साहित करने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि खिलाड़ी चुनौतियों को पार कर पहुंचे हैं। उनका हौसला बढ़ाना जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा कि  टोक्यो ओलंपिक में तिरंगा देखकर पूरा देश रोमांचित हुआ।

कारगिल युद्ध की पढ़ें वीरगाथा

पीएम ने कहा कि कल यानि 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस भी है। करगिल का युद्ध भारत की सेनाओं के शौर्य और संयम का प्रतीक है। इस बार ये गौरवशाली दिवस भी अमृत महोत्सव के बीच मनाया जाएगा। इसलिए ये और भी खास हो जाता है मैं चाहूंगा कि आप सभी करगिल के रोमांचित कर देने वाली गाथा जरूर पढ़ें, करगिल के वीरों को हम सब नमन करें।

अमृत महोत्सव पर बड़ा कार्यक्रम होगा

पीएम मोदी ने कहा कि  इस बार 15 अगस्त को आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं। यह बहुत बड़ा सौभाग्य है कि जिस आजादी के लिए देश ने सदियों का इंतजार किया, उसके 75 साल होने के हम साक्षी बन रहे हैं।इस बार अमृत महोत्सव पर बड़ा कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कितने ही स्वतंत्रता सेनानी और महापुरुष हैं, जिन्हें अमृत महोत्सव में देश याद कर रहा है। सरकार और सामाजिक संगठनों की तरफ से भी लगातार इससे जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अमृत महोत्सव किसी सरकार का, किसी राजनीतिक दल का कार्यक्रम नहीं है।  यह कोटि-कोटि भारतवासियों का कार्यक्रम है।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में गुलदार का आतंक, रुद्रप्रयाग में डेढ़ साल की बच्ची पर किया हमला

देश के विकास के लिए हमें एकजुट होना होगा

मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि इस बार 15 अगस्त पर एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है, जो राष्ट्रगान से जुड़ा हुआ है।  इस दिन ज्यादा से ज्यादा लोग राष्ट्रगान गाएं, इसके लिए एक वेबसाइट भी बनाई तैयार की गई है। सांस्कृतिक मंत्रालय की कोशिश से यह वेबसाइट तैयार हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि देश के विकास के लिए हमें एकजुट होना होगा। छोटे-छोटे प्रयास से ही नतीजे मिलेंगे। हम नौकरी करते हुए भी सेवा कार्य से जुड़ सकते हैं।

वोकल फॉर लोकल पर दिया जोर

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में वोकल फॉर लोकल पर जोर देकर देश के स्थानीय उघमियों , आर्टिस्टों, शिल्पकारों, बुनकरों को सपोर्ट करने की बात कही । सात ही 7 अगस्त को नेशन हैंडलूम दिवस पर जोर देकर  1905 में स्वदेशी आंदोलन की शुऱूआत पर प्रकाश डाला ।

यह भी पढ़ें-युवा संवाद में सितारगंज पहुंचे कर्नल कोठियाल ने युवाओं से की सीधी बात,कहा झाडू से चलाएंगे सफाई अभियान

पानी की एक बूंद बूंद को करें संरक्षित

पीएम मोदी ने पानी की अहमियत पर जोर देकर जल संरक्षण करने की बात कही । उन्होनें कहा की जहां मेरा बचपन गुजरा वहां हमेशा पानी की किल्लत रही है । इसलिए पानी की कितनी महत्तवता है मैं इसे भली भांति समझता हूं। उन्होनें कहां आप सब भी पानी बचाना अपने जीवन का हिस्सा बना ले और जल संरक्षित करना अपने संस्कारों में डालें ।

कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ इसलिए सावधानी रखें 

पीएम मोदी ने कहा की कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए आप सभी सावधानी जरूर रखें और त्योहार को मनाएं लेकिन इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान भी जरूर रखें।

संवाद365,डेस्क

64150

You may also like