ग्राफिक एरा की एक अच्छी पहल, आपदा ग्रस्त महिला को दीया मकान

June 21, 2022 | samvaad365

पिछले वर्ष फरवरी में चमोली जिले के रैणी गांव में आपदा आने से ग्रामीणों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा था जिसमें 5 ग्रामीणों को भी अपनी जान गवानी पड़ी थी । इसी दौरान एक वृद्ध महिला सौणी देवी भी आपदा के कहर से बेघर हो गई थी । इस वृद्धावस्था में न ही उस महिला के पास कोई सहारा था और न ही अपना , ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी ने इन हालातों को देखते हुए महिला की मदद करने का फैसला लिया , विश्वविद्यालय द्वारा चमोली जिले के ही मेरग गांव में भूकंप रोधी तकनीक का प्रयोग करके नए घर का निर्माण किया गया है और आज सौणी देवी को मकान की चाबी मुख्यमंत्री द्वारा सौंप दी जाएगी ,

विश्वविद्यालय के इस प्रयास की सरकार ने भी सराहना की है , साथ ही सौणी देवी विश्वविद्यालय की इस मदद के बाद खुशी के आंसू रोक न सकी

संवाद 365, आलोक सेमवाल

यह भी पढ़ें- स्वस्थ रहना है तो अपने जीवन में नियमित योग करें – रेखा आर्या

77437

You may also like