देहरादून में मिला हवा में उड़ने वाला सांप, देखकर उड़े सबके होश

October 21, 2021 | samvaad365

देहरादून के हाथीबड़कला क्षेत्र में बुधवार शाम दुर्लभ ब्रांजबैक ट्री स्नेक(उड़ने वाला सांप) मिला। जिसे वन विभाग की टीम ने पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है।विभाग की रेस्क्यू टीम के लीडर रवि जोशी ने बताया कि हाई जंप मारने के कारण इस सांप को लोग उड़ने वाला सांप भी कहते हैं। ये दून के आसपास घने जंगलों में तो मिलता है,लेकिन शहरी क्षेत्र में नहीं पाया जाता। करीब चार महीने पहले सहस्रधारा रोड स्थित उषा कालोनी में भी एक सांप पाया गया था। इसके बाद ये दूसरा सांप मिला है। इसे पकड़ना काफी मुश्किल है लेकिन इसमें जहर नहीं होता जिस वजह से ये खतरनाक नहीं है। ब्रांजबैक ट्री स्नेक आमतौर पर चिड़ियों के अंडे या बच्चे खाते हैं।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-यात्रीयों के लिए अच्छी खबर : काठगोदाम रेलवे ट्रैक हुआ ठीक, अब चल सकेंगी काठगोदाम से ट्रेनें

68114

You may also like