एम्स ऋषिकेश में ट्रॉमा व आपदा प्रबंधन विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला विधिवत शुरू

January 18, 2019 | samvaad365

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में शुक्रवार को ट्रॉमा व आपदा प्रबंधन विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला विधिवत शुरू हो गई। जिसमें विदेशी फेकल्टी ने ट्रॉमा सर्जरी संबंधी गूढ़ जानकारियां दी।

इस दौरान एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने उत्तराखंड राज्य में आपदा व दुर्घटनाओं के लिहाज से लोगों की जान बचाने के लिए ट्रॉमा के क्षेत्र में खास तौर से कार्य करने की आवश्यकता बताई। शुक्रवार को एम्स ट्रॉमा सर्जरी विभाग के तत्वावधान में मेडिकल एजुकेशन विभाग में आयोजित कार्यशाला का एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर निदेशक एम्स ने कहा कि देश में हादसों से तेज गति से ट्रॉमा के मामले बढ़ रहे हैं। जिसमें कई लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं।

एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो.रवि कांत ने बताया कि उत्तराखंड में एक्सीडेंट के मामले अधिक होते हैं, लिहाजा इस दिशा में लोगों की जान बचाने को इस फील्ड में कार्य करने की जरुरत है। निदेशक एम्स प्रो.रवि कांत ने बताया कि संस्थान पेसेंट हैली सिस्टम पर कार्य करने की ओर अग्रसर है जो कि राज्य का पहला सेंटर है। संस्थान के ट्रॉमा विभाग के हैड डा.कमर आजम ने कहा कि ट्रॉमा के मामले में छोटे छोटे प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। कहा कि हम बहुत खुशनसीब हैं कि हमारे पास निदेशक पद्मश्री प्रो.रवि कांत जैसे अच्छे व विजनरी मार्गदर्शक हैं,लिहाजा इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम एक दिन निदेशक एम्स की दूरदर्शी सोच से इस कार्य को अंजाम देने में सफल होंगे। इजराइल के ट्रॉमा व आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ डा.माइकल हेलबरथाल ने बताया कि उनका देश ट्रॉमा के मामले में किस तरह से आगे बढ़ा। उन्होंने बताया कि हम लोग टास्क के लिए आपस में बहुत अधिक मंथन करते हैं। हम जो गलतियां करते हैं उनमें लगातार सुधार की दिशा में आगे बढ़ते हैं। ट्रॉमा विशेषज्ञ डा.हैनी बहाउथ ने ट्रामा सर्जरी की गूढ़ जानकारी दी।साथ ही ट्रामा के मरीज की जान बचाने में ट्रामा सर्जन की भूमिका बताई। उन्होंने ट्रामा सर्जरी के प्रिसिपल्स में नए परिवर्तन की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। मिस गीला हायम्स ने बताया कि बिना नर्सिंग के सहयोग के ट्रामा सर्जरी संभव नहीं है। लिहाजा इसमें आपसी समन्वय की खास जरूरत होती है। इस अवसर पर एमएस डा.ब्रह्मप्रकाश,डीन प्रो.सुरेखा किशोर, प्रो.मनोज गुप्ता, डा.फरहान उल हुदा,डा.कुमार सतीश रवि, डा.राजेश कुमार,डा.अजय कुमार, डा.भास्कर सरकार, डा.मधुर उनियाल, डा.अमूल्य रतन आदि मौजूद थे।

यह ख़बर भी पढ़े- भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड की वार्षिक स्मारिका”श्रम संकल्प” का विमोचन

यह ख़बर भी पढ़े- दून कार्निवल मेले में उमड़े कई संस्कृतियों के रंग,लोगों को खूब भा रहा मेला

ऋषिकेश/हेमवती नंदन भट्ट(हेमू)

30290

You may also like