आप के सीएम उम्मीदवार कर्नल कोठियाल को मिली चंपावत में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी, सरकार पर लगाया घूस लेकर नौकरी देने का आरोप

September 7, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार (सेनि.) कर्नल अजय कोठियाल को महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग चंपावत में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी मिली है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके लिए उनसे 25 हजार रुपये लिए गए हैं। दरसल कर्नल अजय कोठियाल मंगलवार को हाथ में लंच बॉक्स और बंदूक लेकर चौकीदार की नौकरी ज्वाइन करने सचिवालय पहुंचे। तब ये जानकारी सभी लोगों को हुई ।

नौकरी ज्वाइन करने सचिवालय पहुंचे कर्नल कोठियाल के साथ बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान उन्होंने सरकार पर बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि युवाओं को इसलिए नौकरी नहीं दी जा रही क्योंकि उनके पास पैसे नहीं है। मैंने पैसे जमा कराए तो मुझे नौकरी मिल गई। मैं सरकार का धन्यवाद करना चाहता हूं कि मुझे नौकरी दी। लेकिन मुझे दुख भी है कि प्रदेश में इतने युवा हैं जिन्हें नौकरी की जरूरत है, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।बता दें कि कर्नल अजय कोठियाल को हाल ही में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया था। इसके बाद ही आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में अपनी पैठ जमाने में लगी है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-जोशीमठ : तहसील दिवस में स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, और जानवरों के आतंक का मामला छाया, 4 मामलो का मौके पर हुआ निस्तारण

65930

You may also like