हरिद्वार कुम्भ मेले के दौरान हुए कोरोना जांच घोटाले में आरोपी गिरफ्तार

July 23, 2021 | samvaad365

हरिद्वार कुम्भ मेले के दौरान हुए कोरोना जांच घोटाले में एसआईटी को बड़ी कामयाबी मिली है। एसआईटी ने इस मामले में हरियाणा निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम आशीष वशिष्ठ है। इसी ने कोरोना जाँच का फर्जी डेटा तैयार किया था।कुम्भ मेले में हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं की कोरोना जाँच के लिए मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज कंपनी को टेंडर दिया गया था और इन कंपनी ने हरियाणा की नालवा लैब से जांच कराई थी। एसएसपी सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस ने बताया कि आरोपी आशीष ने मैक्स और मालवा लैब के बीच मीडियेटर की भूमिका निभाई थी। कुंभ मेले के दौरान आशीष ने ही श्रद्धालुओं का फर्जी डाटा मुहैया कराया था। पुलिस ने बड़ी छानबीन के बाद आशीष को गिरफ्तार किया है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि आशीष के दिए हुए डेटा के अनुसार नालवा लैब ने मेला प्रशासन को 4 करोड़ रुपए के बिल सबमिट किए थे। इसकी एवज में 15 लाख का भुगतान भी हो चुका है। एसएसपी ने संकेत दिया कि इस मामले में एसआईटी बड़ी बारीकी से जांच कर रही है और आगे भी इसमें कई गिरफ्तारियां हो सकती है।

संवाद365,नरेश तोमर

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में कांग्रेस का सियासी संकट खत्म, हरीश रावत होंगे 2022 में सीएम का चेहरा , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रीतम सिंह बने नेता प्रतिपक्ष

64070

You may also like