आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी की निकली भव्य शोभायात्रा

April 3, 2021 | samvaad365
हरिद्वार महाकुंभ के दूसरे दिन शुक्रवार को निरंजनी पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, यात्रा कनखल काली मंदिर से दक्षिणेश्वर काली मंदिर तक गई, शोभायात्रा में सबसे आगे घोड़ों पर नागा साधु विराजमान दिखे, जिन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान लोग उनके साथ सेल्फी भी लेते दिखे। स्वामी कैलाशनंद गिरि रथ पर सवार दिखे। उनके पीछे अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी और निरंजनी आखड़ा के सचिव रविंद्र पुरी का रथ दिखा।  आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा कि सरकार की ओर से कुंभ मेले का नोटिफिकेशन एक अप्रैल से जारी करते हुए मेला प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन जरूरी है। अखिल भारतीय अखाडा परिषद के अध्य्क्ष ने कहा की कोरोना से युद्ध भी लड़ना है और कुम्भ स्नान भी करना है और इस लड़ाई में जीत हमारी होगी कोरोना की हार होगी वहीं आचार्य महामंडलेश्वर बालकानंद महाराज ने कहा की पेशवाई का विशेष महत्व हमे कोरोना से डरना नहीं है हमें सिर्फ सुरक्षा कवच इस्तमाल करना है और गंगा स्नान करें | 
(संवाद 365/ नरेश तोमर)
59853

You may also like