केदारनाथ भ्रमण पर आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई ने कुछ इस तरह लिया व्यवस्थाओं का जायजा

June 11, 2019 | samvaad365

चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई ने चार धाम यात्रा व्यवस्था का जायजा लिया. आचार्य शिव प्रसाद मंमगाईं ने चार धाम यात्रा मार्ग की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और कई जगह पर खामियां पाये जाने पर व्यवस्था को ठीक करने के लिए निर्देशित भी किया. अपने भ्रमण पर सबसे पहले ऋषिकेश में राफ्टिंग के चलते लगने वाले जाम पर शिव प्रसाद मंमगाई ने थाना मुनिकिरेती को आवश्यक निर्देश दिए. साथ सड़क पर उड़ रही धूल को देखते हुए शिव प्रसाद मंमगाई ने जल छिड़काव के लिए निर्देशित किया जिसके बाद इस मार्ग पर जल छिड़काव किया गया. इसके बाद आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई देर शाम को यात्रा के मुख्य पड़ाव फाटा पहुंचे जहां पर हेली कंपनी संचालकों को निर्देश दिया गया कि वो यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दें. साथ ही यात्री पंजीकरण केंद्र के बारे में भी आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई ने जानकारी ली और अव्यवस्थाओं को दूर करने के निर्देश दिए. इस दौरान कई लोगों ने भी चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई को अपने सुझाव भी दिए.

इस दौरान स्थानीय नेता और बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष विजय जमलोकी ने शिव प्रसाद मंमगाई से मुलाकात की और तप्तकुंड के पुर्ननिर्माण के सांथ ही ब्राह्मणों के पुर्नवास की मांग की. यहां पर शासन प्रशासन के द्वारा दी जा रही सेवाओं से आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई संतुष्ट दिखे.

केदारपुर भी पहुंचे आचार्य मंमगाई

फाटा में व्यवस्थाओं का देखने के बाद आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई केदानाथ पहुंचे काफी दिनों से सूचनाएं मिल रही थी कि अधिक भीड़ होने के कारण कई तरह की समस्याएं सामने आ रही हैं इसी बीच शिव प्रसाद मंमगाई आम यात्रियों की तरह लाईन में भी लगे और उनकी समस्याएं भी जानी जिसके बाद शिव प्रसाद मंमगाई ने मंदिर समिति के कार्य अधिकरी एनपी जमलोकी  अध्यक्ष विनोद शुक्ला और उपजिलाधिकारी के साथ बैठक भी की शिव प्रसाद मंमगाई ने सभी को अतिथि देवो भवः की परम्परा को सार्थक बनाने का निवेदन भी किया.

हेली सेवाओं पर भी आचार्य ने दिया ध्यान

स्थानीय लोगों ने भी चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई को अपने सुझाव दिए हेली सेवाओं में ब्लैक टिकटिंग के खिलाफ भी आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई ने अपनी नाराजगी जाहिर की. और कहा कि रूद्रप्रयाग के डीएम इस पर सही तरीके से कार्य भी कर रहे हैं. केदारनाथ में यात्रियों के रहने खाने की व्यवस्थाओं पर आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई ने तीर्थ पुरोहित समाज की पीठ भी थपथपाई.

यह खबर भी पढ़ें-भेष बदलकर डीएम मंगेश ने जो कुछ भी किया वो गजब था… क्योंकि उसकी जरूरत थी..

 एक किस्सा ऐसा भी

भ्रमण के दौरान एक किस्सा ऐसा भी आया जब अचार्य शिव प्रसाद मंमगाई को किसी यात्री ने हेली सेवा संचालक समझ लिया और बोला की 1100 डॉलर में टिकट करवा दें… इसपर आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई ने हंसकर बोला कि डालर में नहीं 4700 रूपए में एक व्यक्ति का आना जाना हो रहा है.

वीआईपी दर्शन पर क्या बोले आचार्य

केदारनाथ धाम में वीआईपी दर्शन पर कई तरह की शिकायतें आई थी. जिसके बाद आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई ने तीर्थ पुरोहितों से निवेदन किया कि वीआईपी को 5 मिनट से ज्यादा का समय न दें आचार्य बोले कि यात्रा के दौरान कुछ कमियां जरूर रह जाती हैं लेकिन सभी के आपसी सहयोग से इन कमियों को दूर किया जा सकता है.

वहीं उखीमठ में उषा और ओंकारेश्वर मंदिर जो कि आज से पांच हजार साल पहले बना था वहां पर विवाहवेदी के विषय में भी मुख्य पुजारी यशोदानंद मैठाणी से जानकारी लेते हुए उसके स्वरूप को पूर्ववत रखते हुए नएं निर्माण की बात भी आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई ने कही. इस दौरान केदारनाथ में एनपी जमलोकी, विनोद शुक्ला किशन बग्वाड़ी कुबेर पोस्ती, भगतव बग्वाड़ी, यशोदानंद मैठाणी श्रीनिवास पोस्ती और उपजिलाधिकारी आदि लोग मौजूद रहे.

संवाद 365/काजल

यह खबर भी पढ़ें-एक साल के आर्यन की मौत का जिम्मेदार किसे कहा जाए… क्या 19 साल के उत्तराखंड को ?

38310

You may also like