जखोली में सिक्कों से किया गया राज्यमंत्री आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई का आत्मतौल

June 20, 2019 | samvaad365

जखोली (रूद्रप्रयाग): चारधाम विकास परिषद् के उपाध्यक्ष और प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य शिवप्रसाद मंमगाईं राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृहक्षेत्र पहुंचे. जहां पर इससे पहले भी उनके पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. अब एक बार फिर से आचार्य शिवप्रसाद मंमगाईं का नागरिक अभिनंद कार्यक्रम आयोजित किया गया है. लस्या विकास समिति जखोली ने चारधाम विकास परिषद् के उपाध्यक्ष आचार्य शिवप्रसाद ममगाई का पहली बार गृह क्षेत्र पहुंचने पर सिक्कों से आत्मतौल कर नागरिक अभिनन्दन किया. इस कार्यक्रम का आयोजन जखोली के ब्लॉक मुख्यालय पर किया गया. कार्यक्रम के दौरान इस क्षेत्र के कई लोग शमिल रहे. इस दौरान लस्या विकास समिति जखोली ने शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे कई शिक्षकों और समाजसेवियों का भी सम्मान किया गया.

सिक्कों से हुआ आचार्य का आत्मतौल
ब्लॉक मुख्यालय जखोली में आयोजित भव्य समारोह में चारधाम विकास परिषद् के उपाध्यक्ष आचार्य शिवप्रसाद ममगाई पहुंचे तो लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस कार्यक्रम में आचार्य शिवप्रसाद मंमगाई का सिक्कों से आत्मतौल किया गया. अचार्य शिव प्रसाद मंमगाईं के आत्मतौल के दौरान क्षेत्र के कई लोग भी मौजूद थे.

क्या बोले आचार्य
इस दौरान आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई ने कहा कि लस्या विकास समिति जखोली के द्वारा जो सम्मान मुझे दिया गया है उसके वो हमेशा आभारी रहेंगे. आचार्य ने कहा कि वो देश भर में कई जगहों पर गए हैं. उन्होंने देश भर में कई जगहों पर भागवद् कभाएं भी की हैं और कई जगहों पर उन्हें सम्मानित भी किया गया लेकिन उनके गृह क्षेत्र की जनता ने जो प्यार और सम्मान उन्हें दिया है वो अविस्मरणीय है. चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष बनाए जाने पर आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई ने कहा कि राज्य सरकार ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है उसपर खरा उतरने की वो पूरी कोशिश करेंगे साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें ये पद देकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूरे जखोली और रूद्रप्रयाग क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि आचार्य शिवप्रसाद ममगाई ने कहा है कि चारधाम यात्रा को सुगम व सुविधाजनक बनाने के साथ ही जखोली क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि राज्य में चारधाम यात्रा की बढ़ती संख्या को देखते हुए जखोली के बधाणीताल से होते हुए छेनागाड गुप्तकाशी मोटर मार्ग निर्माण के लिए प्रयास किया जाएगा।

शिक्षकों को भी मिला सम्मान
लस्या विकास समिति ने इस मौके पर आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई के साथ साथ कई शिक्षकों और समाजसेवियों को भी सम्मानित किया शिक्षा के क्षेत्र में शानदार कार्य करने के लिए शैलेश मटियानी पुरूस्कार से सम्मानित नागेंद्र इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिवसिंह रावत, राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री शिव सिंह नेगी, बीरेंद्र सिंह राणा, प्रधानाचार्य डीएस रावत, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य धूम सिंह चौहान, सेवानिवृत्त रैंज अधिकारी मुरारी लाल, वयोवृद्ध राज्य आंदोलनकारी जगतराम सेमवाल को भी सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में कौनकौन थे
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शिवसिंह रावत, राशिसं के मण्डलीय मंत्री शिवसिंह नेगी, कांग्रेस प्रदेश सचिव रघुवीर राणा, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रदीप थपलियाल, जिला पंचायत सदस्य महावीर पंवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुन्दर सिंह रावत, प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह नेगी, आचार्य विनोद थपलियाल, जसपाल चौहान, विजेन्द्र सिंह मेवाड़, नरेंद्र सिंह चौहान, ज्येष्ठ प्रमुख चैन सिंह पंवार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

(संवाद 365/कुलदीप राणा, रविंद्र नेगी)

यह खबर भी पढ़ें-संवाद 365 की खबर का डीएम मंगेश घिल्डियाल ने लिया संज्ञान… अवैध खनन पर हुई बड़ी कार्रवाई

यह खबर भी पढ़ें-मदन कौशिक संभालेंगे प्रकाश पंत की जगह… मिला संसदीय कार्य का जिम्मा

38683

You may also like