फिर मसीहा बनकर आए सोनू: चमोली आपदा में पिता को खो चुकीं 4 बेटियों की एक्टर सोनू सूद ने ली जिम्मेदारी

February 19, 2021 | samvaad365

चमोली जनपद में तपोवन टनल में मृत पाए गए नरेंद्र नगर की पट्टी दोगी के लोयल गांव का आलम सिंह पुंडीर के परिवार की जिंदगी में एक्टर सोनू सूद मसीहा बन कर आए हैं.

दरअसल सोनू सूद ने आलम सिंह की 4 बेटियों के भरण पोषण की जिम्मेदारी निभाने का फैसला किया है.

45 वर्षीय आलम सिंह  तपोवन टनल पर इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत था. आलम सिंह की मृत्यु के बाद उनकी 85 वर्ष की बूढ़ी मां, पत्नी चार बेटियों पर आजीविका चलाने का संकट आ गया था.

सोनू सूद जिस तरह जरूरत मंदों की लगातार मदद करते आ रहे हैं. उससे देश से लेकर विश्व भर में लोग उनहें मसीहा कह रहे हैं.

कोरोनाकाल में जरूरतमंदों की हर तरह से मदद करने वाले सिने अभिनेता सोनू सूद अब चमोली आपदा के पीड़ि‍त परिवार का सहारा बने हैं।

अभिनेता सोनू सूद ने दिवंगत आलम सिंह के चारों बच्चों को गोद लेकर उनकी शिक्षा-दीक्षा और शादी तक का खर्च वहन करने का आश्वासन दिया है। मुंबई में सिने अभिनेता की टीम ने चारों बच्चों को गोद लेने की पुष्टि की। इधर, ग्राम पंचायत बवाणी के पूर्व प्रधान हुकुम सिंह भंडारी ने सिने अभिनेता के मित्रों के हवाले से यह जानकारी मिलने की बात कही। हालांकि, परिवार इस बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहा है। इस बीच, परिवार की स्थिति को देखते हुए कुछ सामाजिक संगठनों ने भी मदद का भरोसा दिया है.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-हल्द्वानी में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिह रावत

58634

You may also like