अपर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने किया जिले में मूल्यांकन केंद्र का निरिक्षण, प्रधानाचार्य और व्यवस्थापक गायब…

April 25, 2019 | samvaad365

अल्मोड़ा: उत्तराखंड में आजकल बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का कार्य किया जा रहा है। कुमाऊं मण्डल के अपर माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती द्वारा बुधवार को जिले के मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्यालय के राजकीय इंटर कॉलेज में व्यवस्थापक और प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार टम्टा नदारद पाए गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉ. मुकुल कुमार द्वारा केंद्र व्यवस्थापक को तत्काल हटाने के आदेश दे दिए गए।

इस दौरान अपर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया की बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन चल रहा है, लेकिन व्यवस्थापक गायब है जो गंभीर बात है। साथ ही उन्होंने कहा की इस मामले में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया की सीईओ को केंद्र व्यवस्थापक और प्रधानाचार्य प्रमोद  कुमार को तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए है।

यह खबर भी पढ़ें-अफीम के साथ तस्कर हुआ गिरफ्तार, यूपी से उत्तराखंड ले जा रहा था अफीम…

यह खबर भी पढ़ें-उत्तरांचल युवा फेस्ट 2019: बैंड की थाप से झूम उठा विवि परिसर

संवाद 365/कुलदीप

37120

You may also like