हरिद्वार कुंभ के मद्देनजर टिहरी बांध की झील से अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा

December 30, 2020 | samvaad365

हरिद्वार आस्था की डुबकी लगाने के लिए कुंभ मेले के लिए भरपूर जल मिलेगा. कुंभ मेले के लिए  टिहरी बांध की झील से पानी छोड़ने के बाद देवप्रयाग ऋषिकेश हरिद्वार प्राप्त पानी श्रद्धालुओं के लिए स्नान के लिए उपलब्ध रहेगा.

दरअसल की सर्दी के मौसम में कम बारिश तथा हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी ना होने के कारण गंगा नदी में जल का जलस्तर घट जाता है. गंगा घाटों में पानी की कमी ना हो इसलिए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को कुंभ मेले के दौरान 160 से लेकर 240 क्यूमेक्स पानी छोड़ने के लिए मांग भेजी है. टीएचडीसी प्रशासन ने भी टिहरी झील से पानी छोड़ने के लिए तैयारियां पूरी कर ली है.

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अधिशासी निदेशक वीके बडोनी का कहना है कि कुंभ मेले में मांग के अनुसार ही टिहरी बांध की झील से पानी छोड़ा जाएगा कुंभ मेले के लिए टिहरी बाद में भरपूर पानी उपलब्ध है पानी निकासी के लिए बांध प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।

हरिद्वार कुंभ मेले का पहला स्नान 14 जनवरी मकर संक्रांति 2021 को होगा. कुंभ पर्व पर मां गंगा के डुबकी लगाकर आचमन कर साधु संत श्रद्धालु बेसब्री से इंतजार रहता है. पौराणिक मान्यता ह्रै की कुंभ स्नान से पाप नष्ट हो जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है. यही कारण है की गंगा तट पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब  उमड़ता है.

(संवाद365/बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें-सांसद बलूनी की पहल पर उत्तराखंड को दो जन शताब्दी ट्रेनों की सौगात, टनकपुर से नई दिल्‍ली और कोटद्वार से नई दिल्ली के बीच चलेंगी ट्रेनें

57068

You may also like