नाबालिक युवती से छेड़छाड़ के आरोप में ADM गिरफ्तार, पुलिस ने दिया VIP ट्रीटमेंट

October 6, 2022 | samvaad365

अंकिता हत्याकांड के बाद अल्मोड़ा तहसील के डांडा कांडा में नाबालिग छात्रा से शर्मनाक घटना सामने आने के बाद लोगों में खासा आक्रोश है। नाबालिग से दुराचार के प्रयास के आरोपी एडीएम एवी प्रेमनाथ को रेगुलर पुलिस के गिरफ्तार कर रानीखेत कोतवाली लाने की भनक लगते ही बुधवार को क्षेत्र के तमाम युवा कोतवाली में पहुंच गए। युवाओं ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया।

इस दौरान छेड़खानी के आरोपी को कोतवाली में कुर्सी में बैठाने पर युवाओं का गुस्सा और भड़क गया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से गंभीर अपराध के आरोपी को वीआईटी ट्रीटमेंट देने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आखिर किसके संरक्षण में गंभीर आरोपी को वीआईपी ट्रीटमेंट पुलिस दे रही है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को जमीन पर बैठाया। इधर, औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दिन में आरोपी प्रेमनाथ को पुख्ता सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश करने के लिए जैसे ही पुलिस कोतवाली से निकली, तो प्रदर्शनकारियों ने आरोपी को ले जा रहे वाहन का रास्ता रोकने का भी प्रयास किया।

Uttarakhand Police
Uttarakhand Police

युवाओं ने नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सख्त से सख्त सजा देने की मांग की। कोतवाल नासिर हुसैन सहित पुलिस बल ने कड़ी मशक्कत से वाहन को रवाना किया। इस मौके पर भतरौंजखान महाविद्यालय की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकिता पडलिया पंत, कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र महासचिव अंकित रावत, उपाध्यक्ष हिमांशु आर्या, भाजयुमो के शुभम साह, हेमंत अधिकारी, संजय ठाकुर, नितिन डैनी सहित तमाम युवा मौजूद रहे।

रानीखेत तहसील की सीमा से लगे अल्मोड़ा तहसील डांडा कांडा में किशोरी से दुराचार की कोशिश की घटना से क्षेत्र में आक्रोश है। पुलिस ने आरोपी एवी प्रेमनाथ को बीते मंगलवार की रात हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी भागने का प्रयास कर रहा था। प्रकरण में रानीखेत के कोतवाल नासिर हुसैन को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। पुलिस ने पीड़िता और उसकी मां के बयानों और साक्ष्यों के आधार पर पॉक्सो एक्ट के अलावा नई धाराएं जोड़ी हैं।

रानीखेत लाने के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। सीओ तिलक राम वर्मा के निर्देशन में गठित टीम ने देर रात आरोपी एबी प्रेमनाथ को हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया। सीओ तिलक राम वर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि आरोपी रानीखेत और उत्तराखंड से बाहर भागने की फिराक में था। पीड़ित नाबालिग और उसकी मां के बयानों और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने राजस्व पुलिस में दर्ज मुकदमे में धारा 376, 511, 506 की भी बढ़ोतरी की। पुलिस ने आरोपी को रिमांड को न्यायालय में पेश किया।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में इस तारीख से शुरू होंगी 5G सेवाएं, राज्य सरकार ने शुरू कर दी हैं तैयारियाँ

81885

You may also like